पटना। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने मतदाताओं से अपना वोट अवश्य डालने का आह्वान किया है। मतदाताओं के नाम एक संदेश में उन्होंनेे बिना किसी भय या प्रलोभन के निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रियता से भाग लेने की अपील की है।
डीएम डॉ सिंह ने कहा कि भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त वयस्क मताधिकार का सुसूचित, नैतिक एवं प्रलोभन मुक्त तरीके से प्रयोग कर हम अपने समृद्ध लोकतंत्र को एक नया आयाम दे सकते है। मोकामा विधान सभा उप चुनाव की तैयारी जोरों पर है। डीएम डॉ सिंह द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता स्वीप अभियान अंतर्गत वृहत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
उप विकास आयुक्त पटना तनय सुल्तानिया के अनुश्रवण में स्वीप कोषांग सक्रिय है। जीविका, शिक्षा, आईसीडीएस, कल्याण, पंचायती राज, ग्रामीण विकास सहित सभी सम्बद्ध विभागों के जिलास्तरीय कार्यालयों द्वारा मतदाता जागरूकता समारोहों का लगातार आयोजन किया जा रहा हैं। वरिष्ठ ़उम्र मतदाताओं, महिला निर्वाचकों तथा पहली बार मतदाता बने युवकों एवं युवतियों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
विगत चुनाव में कम मतदान वाले मतदान केन्द्रों तथा भेद्य मतदाताओं के समूहों के बीच जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं तथा शिक्षा और कल्याण विभाग के प्रतिनिधियों द्वारा लगातार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। लोगों को ईवीएम की जानकारी दी जा रही है।