पटना सिटी, सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था नई दिशा परिवार के तत्वावधान में 51 महिलाओं का द्वारा सामूहिक छठ व्रत किया जा रहा है।इसी क्रम में पारंपरिक छठ गीतो की एक शाम सह कलाकारो एवं इससे जुड़े समाजसेवी का सम्मान कार्यक्रम गिरिराज उत्सव पैलेस में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समाजसेवी
राहुल देव को सम्मानित किया गया।
समाजसेवी राहुल देव को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि राजधानी पटना के रहने वाले राहुल देव कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद के लिये महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।राहुल देव ने कोराना काल में हर जरूरत मंद लोगों के बीच राशन पहुंचाया। राहुल देव दानापुर में करीब 50 बच्चियों
को हर शनिवार नि.शुल्क खाना खिलाते हैं। बाढ़ के समय भी राहुल देव ने जरूरतमंद लोगों की सहायता की है और उनके घर पर जरूरी सामान पहुंचाया है।