अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल, विभाग को लगाया जा रहा है चुना

बिजली विभाग के विशेष टीम को गोपनीए सूचना दी गई थी, कि सहायक सहायक विधुत अभियंता कटोरिया ,अजीत कुमार एवं उनका दलाल मानवबल गोपाल यादव द्वारा अवैध रूप से ” बगरा” ग्राम में आटा- चक्की मील चलवाया जा रहा है और कटोरिया बाजार मे भी कई बड़े उपभोक्ता अवैध बिजली का उपभोग कर रहे हैं . ये सब अवैध कार्य सहायक विद्युत अभियंता अजीत कुमार एवं गोपाल यादव की मिली भगत से हो रहा है.

आटा-चक्की मील मालिक रंगे हाथ गिरफ्तार 

जिसके बाद विभाग सजग हुई और दिनांक:-30.07.2019 को दिन में एक विशेष टीम गठित कर उस टीम में विद्युत कार्यपालक अभियंता भागलपुर, प्रकाश कुमार झा ,सहायक विद्युत अभियंता भागलपुर,अरबिंद कुमार लाल बिहारी हाजरा एवं एम.आर .टी . भागलपुर,अजीत कुमार शामिल थे.

उनलोगो ने बताएं गए गुप्त सूचना के अधार पर बगरा गावं पहुँच गये एवं आटा चक्की मील मालिक कुलदीप यादव को रंगे हाथ पकड़ लिए कुलदीप यादव ने घटनास्थल पर ही विशेष टीम के समक्ष ये स्वीकार किया की गोपाल यादव मिस्त्री जो सहायक विद्युत अभियंता का खास है, उसने मुझ से 22 हजार रुपया लिया है, और बोला था, की साहब बोल दिए है, कि अब तुम आराम से अपना मील चलाओ और गोपाल भी इसी गांव “बगरा” का रहनेवाला है.

विशेष टीम द्वारा आटा-चक्की मील मालिक को रंगे हाथ पकड़ने के बाद सहायक विद्युत अभियंता कटोरिया, कनीय विद्युत अभियंता कटोरिया एवं कनीय विद्युत अभियंता चांदन को बगरा गांव बुलाया गया.  इसके बाद विशेष टीम इन सभी को साथ लेकर गोपनीय सूचना जो मिली थी, के आधार पर कटोरिया में करवाई की वहाँ पर भी विशेष टीम द्वारा कुलदीप मंडल को अवैध बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया.

कुलदीप मंडल के विरुद 1.57 लाख रूपये का जुर्माना

विभागए कारवाई करते हुए आनंदपुर ओपी में बगरा निवासी कुलदीप यादव पर 5.83 लाख रूपये का जुर्माना करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. वहीं कटोरिया थाना रोड निवासी कुलदीप मंडल के विरुद 1.57 लाख रूपये का जुर्माना करते हुए कटोरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज़ कराई गई हैं.

इस घटना के बाद से सहायक विद्युत अभियंता कटोरिया,अजीत कुमार जिनकी काले करतूत का पोल खुल जाने के बाद वो इस घटना का लिपा- पोती करने में लगा हुआ है, जिससे वो अपने- आप को एवं अपने कथित दलाल मानवबल गोपाल यादव पर विभाग द्वारा कठोर करवाई से बच जाए और ये दोनों इसी तरह अवैध कार्य में लिप्त रहकर खुद का पॉकेट भरते रहे और विभाग को लाखो रुपये का चुना लगते रहे.

इतना कुछ घटना होने के बाद भी एस.डी.ओ. अजीत कुमार आज भी गोपाल यादव के साथ ही कहीं जाता-आता है इस करप्ट और भ्रस्ट मानवबल के बिना ये कोई भी कार्य अपना नहीं करते हैं.  अब लोगों को उम्मीद हे कि विभाग ऐसे क्रप्ट और लालच के लिए इस स्तर तक गिर जाने वाले कर्मी एवं पदाधिकारी के विरुद्व कितना जल्दी कठोर कारवाई करती है.

 समाज एवं विभाग में एक सकारात्मक संदेश जा सके और भबिष्य में कोई भी कर्मी ऐसा अवैध कार्य करने से बचे.

                                                                                                              विज्ञापन 

Related posts

Leave a Comment