वॉर्न के निधन पर क्रिकेट जगत में शोक की लहर, तेंदुलकर बोले- भारत के लिए आपका प्रेम नहीं भूल सकता

दुनिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न का निधन हो गया है। वह 52 साल के थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉर्न थाईलैंड के कोह सामुई में थे। माना जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। वॉर्न की मैनेजमेंट टीम की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, कोह सामुई के एक विला में शेन बेहोश पाए गए थे। बाद में उन्हें बचाया नहीं जा सका। इस खबर के सामने आते ही क्रिकेट जगत में शोक की लहर छा गई। सोशल मीडिया पर क्रिकेट जगत के स्टार खिलाड़ियों ने पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

तेंदुलकर ने कहा भारत के लिए आपका प्रेम नहीं भूल सकता

शेन वॉर्न के लिए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने लिखा- ‘आपको याद करेंगे वॉर्नी। आपके साथ मैदान पर या बाहर सभी पल शानदार रहे। भारत और भारतीयों के लिए आपके मन में हमेशा एक विशेष स्थान था। आपका हमारे लिए प्रेम नहीं भूल सकता।’

वीरेंद्र सहवाग बोले- जिंदगी बेहद नाजुक है

इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने शेन वॉर्न की फोटो पोस्ट कर लिखा- विश्वास नहीं हो रहा। महान स्पिनरों में से एक, स्पिन को कूल बनाने वाले सुपरस्टार शेन वॉर्न नहीं रहे। जीवन बहुत नाजुक है, लेकिन इसे भाप पाना बहुत मुश्किल है। उनके परिवार, दोस्तों और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना।

कोहली बोले- विश्वास नहीं कर पा रहा

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट ने अपने ट्वीट में वॉर्न के लिए लिखा, ‘जीवन कितना अस्थिर है। एक ऐसे महान खिलाड़ी जिन्हें मैं मैदान से बाहर भी जानता था, उनके जाने पर विश्वास नहीं कर पा रहा हूं, क्रिकेट की गेंद को टर्न कराने वाले सबसे महान खिलाड़ी आप याद आओगे।’

रोहित शर्मा ने कहा- यकीन नहीं हो रहा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लिखा- मेरे पास शब्द नहीं हैं, यह बेहद दुखद है। हमारे खेल के एक बड़े दिग्गज और चैंपियन ने हमें छोड़ दिया। RIP शेन वॉर्न, अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है।

भज्जी बोले- मेरे हीरो भगवान आपकी आत्मा को शांति दे

हरभजन सिंह ने लिखा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि शेन वॉर्न अब इस दुनिया में नहीं हैं। मेरे हीरो भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। मैं इस पर यकीन नकीन नहीं करना चहाता हूं। पूरी तरह से बिखर चुका हूं।

चहल बोले- मेरे हाथ कांप रहे हैं

युजवेंद्र चहल ने शेन वॉर्न के लिए लिखा कि ये लिखते हुए मेरे हाथ कांप रहे हैं, मैं इस चीज को महसूस कर सकता हूं। बचपन से मेरे आदर्श रहे वॉर्न आपको अलविदा।

शिखर धवन ने कहा- आपने स्पोर्ट के लिए जो किया, उसके लिए धन्यवाद

शिखर धवन ने शेन वॉर्न की फोटो शेयर कर लिखा- उदास, अवाक और पूरी तरह से हैरान। क्रिकेट के लिए एक अविश्वसनीय क्षति। मेरे पास कोई शब्द नहीं। आपने खेल के लिए जो कुछ भी किया है उसके लिए धन्यवाद। रेस्ट इन पीस, शेन वॉर्न। उनके प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदना।

इरफान पठान ने कहा- वे बॉल के जादूगर थे

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने लिखा- शेन वॉर्न भीड़ आकर्षित करने वाले खिलाड़ी थे। गेंद के साथ जादूगर। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गज। पहले आईपीएल विजेता कप्तान। उनकी कमी खलेगी, उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।

दिनेश कार्तिक ने कहा- मुझे कोई कह दे ये झूठ है

दिनेश कार्तिक ने लिखा- शेन वॉर्न, सच में। कह दो कि ये झूठ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *