द शेक कप का दुसरा आउटलेट का उद्धघाटन रविवार को आयकर गोलंबर स्थित पंचशील हाउस, किदवईपुरी, पटना के ग्राइंड फ्लोर पर किया गया। इसका उद्घाटन पटना के जाने माने व्यवसायी अश्विनी शरण, प्रशासनिक सेवा से श्रवण कुमार, समाज सेवी सुजीत वर्मा, समाजसेविका प्रेमलता वर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
इस शेक कप हाउस के संचालक राजेश सिन्हा ने बताया कि शेक कप हाउस में वेवरेज का सारा रेंज उपलब्ध है, जो पटनावासियों को एक नया फ़्लेवर और टेस्ट देगा। ऑन डिमांड कैफे में एक साथ 100 से अधिक लोगो को उनके पसंदीदा फ़्लेवर उपलब्ध होगा।
श्री सिन्हा ने बताया कि जल्द ही शेक कप हाउस ऑनलाइन के माध्यम से जूस, शेक, मॉक टेल, लस्सी, कोल्ड कॉफी, आइसक्रीम इत्यादि ग्राहकों तक पहुँचाया जाएगा। यह शेक कप हाउस पटना के सेंटर प्लेस और सरकारी और निजी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के बीच उपलब्ध है।
उद्धघाटन के मौके पर मौर्या लोक शॉपकीपर्स संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार “डब्लू”, प्रमोद कुमार, सिंधु सिन्हा, नवनीत विजय, शालिनी सिन्हा, प्रीतम, मौसम, सौरव, हर्षित, वैष्णवी, हर्ष राज, मासुम, सिमरन, विक्की एवं बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य अतिथि और ग्राहक मौजूद थे।