नियमानुसार सम्पन्न करायी गयी चुनाव प्रक्रिया : कमल किशोर
औरंगाबाद। बुधवार को कर्मा रोड स्थित चित्रगुप्त सभागार में जिला प्रेस क्लब औरंगाबाद की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जिसमें जिले के प्रख्यात और सक्रिय पत्रकारों की उपस्थिति में नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। इस चुनाव में हिदुस्तान के ब्यूरो प्रमुख विकास कुमार सिह ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन किया जबकि न्यूज 18 बिहार-झारखंड के जिला संवाददाता संजय सिन्हा ने महासचिव पद के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। दोनों ही पत्रकार निर्विरोध अध्यक्ष एवं महासचिव के पद पर चयनित किए गए। इस दौरान जिलेभर से 58 पत्रकारों ने बैठक में भाग लिया और चुनाव में अपनी हिस्सेदारी निभाई।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से विकास कुमार सिह और संजय सिन्हा को उनके-अपने पदों के लिए निर्वाचित किया। चुनाव के बाद जिला प्रेस क्लब की ओर से चुनाव अधिकारी भूपेन्द्र नारायण सिंह एवं सहायक चुनाव अधिकारी गण्ोश प्रसाद ने अध्यक्ष एवं महासचिव को आधिकारिक निर्वाचन पत्र जारी किया। यह निर्वाचन पत्र संगठन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और नेतृत्व की स्वीकृति का प्रतीक है। निर्वाचित अध्यक्ष विकास कुमार सिह ने इस मौके पर सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया और कहा, ‘यह सर्टिफिकेट न केवल मेरे लिए बल्कि पूरे प्रेस क्लब के लिए गर्व का विषय है। हमारा संगठन पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखने और जिले की पत्रकारिता को नई उंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।’
बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार कमल किशोर ने की जिन्होंने बीते दिनों आयोजित एक अनाधिकृत बैठक की कड़ी निदा की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, ‘गत दिनों कुछ लोगों ने प्रेस क्लब में बिना किसी पूर्व सूचना, बिना समिति की सहमति और वरीय पत्रकारों को नजरअंदाज करते हुए एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें अनैतिक ढंग से पदों पर मनोनयन किया गया। हम इस अनुशासनहीनता की कड़ी आलोचना करते हैं और इसे प्रेस क्लब की प्रक्रिया से बाहर मानते हैं।’ कमल किशोर ने संगठन की प्रतिष्ठा को बनाए रखने और भविष्य में पत्रकारों के बीच एकता को सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। उन्होंने यह भी कहा, ‘मैंने पिछले वर्ष ही घोषणा कर दी थी कि राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर पत्रकार संगठन में जिम्मेवारियों के चलते 2०24 में मैं अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी नहीं करूँगा।’ उनका बयान पत्रकारों के बीच स्पष्टता और अनुशासन का प्रतीक बना।
टाइम्स ऑफ इंडिया के वरीय पत्रकार प्रेमेंद्र मिश्रा ने इस मौके पर कहा, ‘प्रेस क्लब हमारे लिए सिर्फ एक संगठन नहीं है, यह हमारा परिवार है। हमें संगठन को सशक्त बनाने और एकता बनाए रखने के लिए मिलकर काम करना होगा। हमारे बीच कोई मनभेद नहीं है, यह मतभेद सिर्फ विचारों का है जिसे सुलझाया जा सकता है।’ उनकी बातों को समर्थन देते हुए प्रात: किरण के जिला प्रमुख रवि सिह ने कहा, ‘आज की बैठक वही प्रेस क्लब का आयोजन है जो वर्षों से चला आ रहा है और औरंगाबाद की पत्रकारिता की धरोहर है। इस क्लब ने सदैव जिले के पत्रकारों के हित में काम किया है और हमें विश्वास है कि आगे भी हम सब साथ मिलकर संगठन को और मजबूत करेंगे।’
चुनाव प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता
चुनाव को निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र नारायण सिह और गणेश प्रसाद को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया था। उनके देख रेख में चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न हुआ। इस चुनाव प्रक्रिया में शामिल हुए पत्रकारों ने चुनाव अधिकारियों की निष्पक्षता की सराहना की और संगठन में पारदर्शिता बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई। इसके अतिरिक्त निर्वाचित पदाधिकारियों को सर्टिफिकेट प्रदान करना संगठन की पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया को और मजबूत करता है।
बैठक में उपस्थित सभी 57 पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए कमल किशोर ने कहा, ‘मैं उन सभी पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त करता हूं जो इस बैठक में शामिल हुए। कुछ साथी किन्हीं कारणों से उपस्थित नहीं हो सके लेकिन उनका समर्थन हमारे साथ है। हमें पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में भटके हुए सदस्य पुन: हमारे साथ जुड़ेंगे।’ इस ऐतिहासिक बैठक में जिले और प्रखंड के कई वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे जिनमें श्रीराम अंबष्ठ, जितेंद्र सिह, वेद प्रकाश राय समेत कई अन्य पत्रकार शामिल थे। सभी ने संगठन की एकता और पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई। संगठन में प्रखंड से लेकर अनुमंडल स्तर के पत्रकारों को सम्मान दिया गया और उन्हें पद दिया गया।
इस बैठक में प्रेस क्लब के अन्य पदाधिकारियों का भी चयन किया गया, जिसमें प्रमुख पत्रकारों को विभिन्न जिम्मेदारियों से नवाजा गया।
संरक्षक मंडल में कमल किशोर, रविद्र कुमार रवि, प्रेमेंद्र मिश्रा, श्रीराम अंबष्ठ, भूपेंद्र नारायण सिह,अध्यक्ष- विकास कुमार सिह, महासचिव- संजय कुमार सिन्हा, वरीय उपाध्यक्ष- गणेश प्रसाद, उपाध्यक्ष- अभिनेष कुमार सिह, अभिराम कुमार सिह, अनिल कुमार, जितेंद्र कुमार सिह, अजय कुमार श्रीवास्तव,मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता- साकेत अम्बष्ट, कोषाध्यक्ष- सूरज कुमार एवं नीरज कुमार,सचिव मंडल- मनोज कुमार सिह, वेद प्रकाश राय, सुबोध कुमार सिह, दिलीप कुमार, भरत ठाकुर, वीरेंद्र खत्री, धीरज कुमार, अमित कुमार, अभिषेक तिवारी, रमाकांत सिह, सचिन कुमार सिह, आलोक कुमार, बमेंद्र कुमार सिह, सुनील कुमार मिश्रा, दिलीप विश्वकर्मा, केशव कुमार, सुनील कुमार सिह, प्रभात चतुर्वेदी, अनिल मिश्र, संदीप कुमार, अविनाश कुमार, प्रशांत कुमार, राजीव रंजन, राहुल कुमार, सत्यप्रकाश, गौतम उपाध्याय, आनंद कुमार, विजय सिह, अटल बिहारी सिह, मदन मोहन श्रीवास्तव,कार्यकारिणी सदस्य- सूरज कुमार, सोनू कुमार एवं नीरज कुमार,कार्यकारी सचिव- शांति देवी, शोभा रानी को बनाया गया। कमिटी में जिले के और पत्रकारों को भी जगह दी जा रही है।