आतंकियों ने खेत में काम कर रहे 110 किसानो की निर्मम तरीके से हत्‍या की

नाइजीरिया:- बोको हरम ने एक बार फिर से बड़ा आतंकवादी हमला किया है. इस बार आतंकी संगठन ने 110 नाइजीरियाई नागरिकों का लोगों का क़त्ल कर दिया. संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुसार इस्‍लामिक संगठन बोको हरम के आतंकियों ने खेत में काम कर रहे 110 लोगों की निर्मम तरीके से हत्‍या कर की है.

बोको हरम के आतंकियों के एक हथियारबंद समूह ने इन लोगों की सरेआम गला काटकर हत्या की है, यही नहीं आतंकी औरतों को उठाकर अपने साथ ले गए हैं. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि धान के खेत में काम कर रहे इन मजदूरों को पहले पकड़कर बांधा गया और फिर उनके गले काट दिए गए.

नाइजीरिया के राष्ट्रपति मोहम्मद बुहारी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. राष्ट्रपति ने कहा कि इन हत्याओं से पूरा देश अंदर तक हिल गया है.

Related posts

Leave a Comment