मौर्या स्पेशलिटी लैब में कोविड-19 आरटी पीसीआर जाँच की सुविधा का शुभारंभ

पटना, 10 जुलाई, 2022 : राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित मौर्या स्पेशलिटी लैब में कोविड-19 के लिए आरटी पीसीआर जाँच की सुविधा का रविवार को शुभारंभ हुआ।

इसका शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएमए बिहार के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बिमल कारक ने फीता काटकर किया। इस लैब के संचालक डॉ. अखिलेश कुमार ने बताया कि यह पैथोलॉजी सेंटर आईसीएमआर द्वारा मान्यता प्राप्त एवं एनएबीएल से एक्रीडेटेड है।

यहां सभी प्रकार का पैथोलोजिकल जाँच आधुनिक मशीन द्वारा कम कीमत पर किया जाता है। हमारे यहाँ कोविड जाँच की सुविधा थर्मोफिसर (युएसए) के आधुनिक मशीन द्वारा उपलब्ध है एवं जांच का रिपोर्ट सिर्फ 12 घंटो में दिया जाता है। इस अवसर पर शहर के जाने-माने डॉक्टर सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment