पटना। दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम की कमीशनिंग हेतु 13 मई से 31 मई तक प्री-एनआई/एनआई कार्य के मद्देनजर इस स्टेशन से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है।
24 मई से 31 मई तक 08641 आद्रा बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल, 08642 बरकाकाना-आद्रा पैसेंजर स्पेशल, 27 मई से 31 मई तक 18116 चक्रधरपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो एक्सप्रेस, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो से खुलने वाली 18115 नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो-चक्रधरपुर एक्सप्रेस,खड़गपुर जं. से खुलने वाली 18023 खड़गपुर जं -नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो एक्सप्रेस , 28 मई से 1 जून तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो से खुलने वाली 18024 नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो-खड़गपुर जं. एक्सप्रेस ,30 मई को 18627 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस तथा रांची से खुलने वाली 18628 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से परिचालित किया जाएगा।