पूमरे के 205 स्टेशनों पर किया गया गरीब कल्याण सम्मेलन का प्रसारण

पटना। शिमला में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के विभिन्न भागों के जनकल्याण योजनाओं के लाभार्थियों से वार्ता करते हुए संवाद स्थापित किया। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय एवं पांचों मण्डलों के सभागार में प्रधानमंत्री श्री मोदी केे कांफ्रेङ्क्षसग के वीडियो प्रसारण की व्ययस्था की गयी थी।

इसके साथ ही पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के 38 स्टेशनों पटना जंण्, दानापुर, हाजीपुर, सोनपुर, मुजफ्फ रपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगडिय़ा, समस्तीपुर, दरभंगा, हसनपुर रोड, सकरी, मधुबनी, सीतामढ़ी, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, रक्सौल, जयनगर, सहरसा, धनबाद, गोमो, पारसनाथ, बरकाकाना, डाल्टेनगंज, रेणूकुट, सिंगरौली, पं दीन दयाल उपाध्याय जंण्, भभूआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, रफ ीगंज, जपला एवं गया स्टेशन पर कुल 98 स्क्रीन पर भी प्रधानमंत्री के कॉन्फ्रेंसिंग के वीडियो प्रसारण की व्ययस्था की गयी थी।

इसके साथ ही पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के कुल 205 स्टेशनों पर इस कॉन्फ्र ेंसिंग के ऑडियो प्रसारण की व्यवस्था की गयी थी।

Related posts

Leave a Comment