पटना। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने निर्णय लिया है कि 11 जून को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के 75 वें जन्मदिन को सामाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस के रूप में पूरे राज्य भर में मनाया जाएगा।
बिहार प्रदेश राजद की ओर से इस दिन पूरे राज्य में पार्टी के सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद, प्रदेश पदाधिकारी तथा जिला अध्यक्ष सहित सभी सक्रिय पार्टी के नेता जिला कार्यालय तथा प्रखंड कार्यालय सहित विभिन्न गांव व मुहल्ला में गरीबों को भोजन कराएंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू जी का जीवन गरीबों के प्रति समर्पित रहा है और उन्हें मान सम्मान तथा उनके हक और अधिकार के लिए हमेशा वे चिंतित रहें है। गरीबों के प्रति इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। चाहे रैन बसेरा का मामला हो, गरीबों के लिए पटना में अपार्टमेंट बनाकर उन्हें बसाने तथा उनके लिए जमीन मुहैया कराने का मामला हो लालू जी ने हमेशा इसका ख्याल रखा।
श्वेता.पटना