अरविंद अकेला कल्लू व पूनम दुबे पहली बार साथ साथ

अरविंद अकेला कल्लू व पूनम दुबे पहली बार साथ साथ

भोपाल में शुरू हुई शूटिंग

भोजपुरी फ़िल्म जगत की सबसे बड़ी फ़िल्म निर्माण व फ़ायनेंस कम्पनी आदि शक्ति एंटरटेनमेंट व भोजपुरी जगत की सबसे बड़ी म्यूज़िक कम्पनी वेब म्यूज़िक प्रस्तुत अनाम भोजपुरी फ़िल्म की शूटिंग भोपाल में शुरू हो चुकी है । निर्माता दुर्गा प्रसाद मजूमदार व निर्देशक रवि सिन्हा की इस फ़िल्म में युवा दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्लू व मॉडल ऐक्ट्रेस पूनम दुबे के साथ चाँदनी सिंह , संजय पांडेय, अयाज़ खान , बंधु खन्ना व मेहनाज़ आदि मुख्य भूमिका में हैं । गीतकार संगीतकार श्याम देहाती व आज़ाद सिंह की इस अनाम फ़िल्म की शूटिंग भोपाल के आसपास के ख़ूबसूरत लोकेशन पर की जा रही है । वेब आदि शक्ति के दुर्गा प्रसाद मजूमदार ने बताया कि पिछले सप्ताह ही उनकी फ़िल्म क़सम तिरंगा के की शूटिंग कम्प्लीट हुई है । और अब इस फ़िल्म के साथ बैक टू बैक तीन फ़िल्मों की शूटिंग होगी । आपको बता दें की अरविंद अकेला कल्लू और पूनम दुबे की रोमांटिक जोड़ी पहली बार साथ साथ नज़र आने वाले हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *