अरुण अरोरा बने पूर्व रेलवे के जीएम

पटन। पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अरुण अरोरा को बनाया गया है। 1984 बैच के भारतीय रेल सेवा के टॉपर रहे श्री अरोरा इससे पहले अपर सदस्य रेलवे बोर्ड के रुप में तैनात थे तथा एएम पर्यावरण और एएम मैकेनिकल इंजीनियरिंग का महत्वपूर्ण कार्य प्रभार संभाल रहे थे। 35 वर्षो से अधिक अनुभव के अपने विशिष्टï कैरियर के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण और चुनौतियों से भरे कार्यो को सफलतापूर्वक संभाला है।

रेलवे के कामकाज में उत्कृष्टï योगदान के लिए श्री अरोरा को दो बार राष्टï्रीय रेलवे पुरस्कार से सम्मानित किया गया है  जो एक दुर्लभ सम्मान है क्योंकि आमतौर पर यह किसी भी रेलवे कर्मचारी के पूरे कैरियर के दौरान केवल एक बार दिया जाता है। वर्ष 2016 में दिल्ली और आगरा के बीच भारत की सबसे तेज पारंपरिक ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस के शुभारंभ में डीआरएम दिल्ली के रुप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बाद में उन्होंने फरवरी 2019 के दौरान नयी दिल्ली और वाराणसी के बीच पहले वंदे भारत एक्सप्रेस में और अक्टूबर 2019 के दौरान नयी दिल्ली और कटरा के बीच दूसरे वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत में प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर उतर रेलवे के रुप में अपने कार्यकाल के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

श्वेता / पटना

Related posts

Leave a Comment