सातवीं आर्थिक गणना 2019 का शुभारंभ आज 26 अगस्त 2019 को औरंगाबाद, अरवल, बांका, भागलपुर, भोजपुर, जमुई, कैमूर, नालंदा, नवादा और शेखपुरा में किया गया।
शुभारंभ समारोह पटना के कंकड़बाग स्थित कार्यालय राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्र संकार्य विभाग) सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय, बिहार सरकार और कॉमन सर्विस सेंटर – एस पी भी के सहयोग से किया जा रहा है।
सम्पूर्ण बिहार में सी एस सी अपने संचालकों के माध्यम से कार्यक्रम को संचालित करेगी। कार्यक्रम की उद्घटनकर्ता एन संगीता, भा.सा.से उप महानिदेशक राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्र संकार्य विभाग, पटना) ने बताया कि राज्य में पहली बार पेपर लेस गणना का काम किया जाना है।
एन संगीता,भा.सा.से उप महानिदेशक राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्र संकार्य विभाग,पटना), राजेश्वर सिंह निदेशक, सांख्यिकी विभाग, बिहार सरकार, संतोष तिवारी सी एस सी राज्य प्रमुख सी एस सी एस पी भी ने हरी झंडी दिखाकर बिहार के दस जिलों में कार्य का शुभारंभ किया।
वरीय अधिकारी, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्र संकार्य विभाग) सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार अरुण कुमार सिंह राज्य परियोजना प्रबंधक,
मुदित मनी, राज्य प्रबंधक, सुनील कुमार, राज्य प्रंबधक सी एस सी एस पी भी, ब्रजेश कुमार सिंह ,राजीव रंजन, अमित कुमार, कुमार गौरव भी उपस्थित रहे।