मधुबनी:-पिछले डेढ़ साल से चली आ रही बिहार प्रारंभिक शिक्षक बहाली कभी सत्ता के गलियारों में अटका तो कभी कोर्ट के दरबारों में भटका। जब-जब शिक्षा विभाग ने जिला के अधिकारियों को नियोजन पूरा करने संबंधी आदेश तब-तब अभ्यर्थियों में एक आशा जगी। परंतु हर बार नियोजन इकाइयों की शिक्षक नियोजन के प्रति उदासीनता ने अभ्यर्थियों को निराश किया। शिक्षित और योग्य अभ्यर्थी आज अफसरशाही से परेशान हैं।
जिला के अधिकारियों और नियोजन इकाइयों द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं को मानसिक रूप से प्रतारित किया जा रहा है। उधर सरकार भी अपनी जिम्मेदारी के प्रति उदासीन है लापरवाह अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। जिससे अभ्यर्थी काफी नाराज़ हैं और उनका असंतोष उग्र होता जा रहा है। अंततः आज दिनांक 14 दिसम्बर को मधुबनी जिला के DEO / DPO के घेराव किए और अफसरशाही के खिलाफ जम कर हल्ला बोले ।
संतोष कुमार शर्मा