स्व-पोषित निजी विद्यालयों का संगठन (अपसा) ने प्रतिभाशाली छात्रों का किया सम्मान

पटना : स्व-पोषित निजी विद्यालयों का संगठन (अपसा) द्वारा स्थानीय विद्यापति भवन में छात्र सम्मान समारोह – 2025 का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर के विभिन्न निजी विद्यालयों से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उद्घाटनकर्ता बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मुख्य अतिथि बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू, विशिष्ट अतिथि नागमणि कुशवाहा, दीपक प्रकाश (निदेशक सिविल फोड़ो) अपसा के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार झा एवं सचिव राकेश कुमार रंजन द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गान एवं नृत्य से की गई। इसके पश्चात आगत अतिथियों द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले 400 बच्चों को सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए उद्घाटनकर्ता उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपने संबोधन में छात्रों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और निजी विद्यालयों के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि निजी विद्यालय न केवल शिक्षा बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वहीं सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि विद्यालय संगठन बच्चों कि प्रतिभा को निखारने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार ज्ञान कि भूमि है इसीलिए छात्र अपनी प्रतिभा को पहचाने और आगे बढ़ें। उन्होंने संगठन को सरकार की तरफ से हर संभव मदद पहुंचाने की बात कही। अपसा के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार झा ने बताया कि यह समारोह हर वर्ष आयोजित किया जाता है ताकि छात्रों को प्रोत्साहन मिल सके और अन्य विद्यार्थी भी प्रेरणा ले सकें।

इस समारोह में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक अर्जित किए। उन्होंने सरकार से यह भी आग्रह किया कि स्व-पोषित निजी विद्यालयों को बेहतर सुविधाएं और सहयोग प्रदान किया जाए। जबकि संगठन के सचिव राकेश कुमार रंजन ने  छात्रों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे आशा है कि छात्र – छात्राएं इसी प्रकार मेहनत करके आगे भी अपना तथा अपने विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर संगठन के कोषाध्यक्ष डॉ. मुकेश कुमार, उप सचिव अविनाश कुमार झा, उप सचिव स्नेहलता, उप सचिव सुषमा पांडेय, संयुक्त सचिव अमरेंद्र कुमार, उमेश सिंह, महासचिव अजय कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष गोकुलेश उपाध्याय, अपसा चुनाव प्रभारी डी के सिन्हा सहित जिले के शिक्षाविदों, विद्यालय प्राचार्यों, अभिभावकों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *