पटना। डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योजना अन्तर्गत बैट्रीचालित ट्राई साईकल के लाभार्थी चयन हेतु स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित की गई।
समिति के सदस्यों द्वारा आनलाइन प्राप्त आवेदनों के स्थलीय जाँचोपरान्त कुल 310 आवेदनों पर विचार किया गया। इसमें 235 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई एवं वांछित अर्हता नहीं होने के कारण 75 आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया गया। समिति के सदस्यों द्वारा आवेदनों की गहन जांच की गई ताकि कोई योग्य लाभार्थी वंचित न रहे। साथ ही वैसे आवेदन, जिसको सूक्ष्म तकनीकी कारणों से स्वीकृति प्रदान नहीं की जा सकी उसके संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग को निर्देशित किया गया कि लाभार्थी से सम्पर्क कर उन्हें पुन: आवेदन में सहयोग प्रदान करें।
साथ ही सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग को यह भी निदेशित किया गया कि वैसे आवेदक जिनका आवेदन अस्वीकृत हुआ है उन्हें इस आशय की सूचना कारण सहित दें। मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना अंतर्गत चलंत श्रेणी के दिव्यांगजन को दिव्यांगता प्रतिशत 60 या उससे अधिक होने की स्थिति में शिक्षा तथा स्वरोजगार हेतु बैटरीचालित ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराने का प्रावधान है। साथ ही साथ लाभार्थी का स्वरोजगार स्थल या कॉलेज विश्वविद्यालय निवास स्थान से 3 किलोमीटर दूर हो। लाभार्थी 18 साल या उससे अधिक का हो। लाभार्थी की वार्षिक आय 2 लाख से कम हो तथा लाभार्थी बैटरी चालित ट्राई साइकिल चलाने में सक्षम हो ।