अनूप मास्टर कोर्स का आज आयोजन समारोह का उद्घाटन न्यू पटना क्लब में हुआ , मुख्य अतिथि के रूप में मंगल पांडेय , मंत्री , स्वास्थय विभाग थे,

अनूप मास्टर कोर्स का आज आयोजन समारोह का उद्घाटन न्यू पटना क्लब में हुआ , मुख्य अतिथि के रूप में मंगल पांडेय , मंत्री , स्वास्थय विभाग थे,

वही कार्यक्रम का शुभारंभ मंगल पांडेय, स्वास्थय मंत्री , डॉ आशीष , पद्मश्री डॉ आर. एन सिंह कई गणमान्य अतिथि के द्वारा संयुक्त रूप दीपप्रवज्जन द्वारा किया गया..

वही आयोजन अध्यक्ष डॉ आशीष ने बताया की अनूप मास्टर कोर्स इस वर्ष का विषय टोटल हिप्स रिपेलेसमेंट (total hip replacement, )संबंधित विकार , कूल्हा संरक्षण तकनीक पर चर्चा रखा गया है,

इस मास्टर कोर्स का मुख्य आर्कषण Exeter hip course रहेगा.. 12 से 13 अक्टूबर , 2019 तक अनुप मास्टर कोर्स मौर्य होटल में हो रहा है ,

वही पद्मश्री डॉ आर. एन सिंह कहा की अनूप मास्टर कोर्स ये दुसरा संस्करण है , 2018 में ये बेहद सफल रहा, इस वर्ष भी देश दुनिया से आये सुप्रसिद्ध डॉक्टर अपने अपने विषयों बतायेंगे, जिससे कई नई तकनीकी के लोगों को अवगत कराया जायेगा.. जिसका लाभ सभी आगे जाकर कर मिलेगा.

वही दुसरी ओर मुख्य अतिथि मंगल पांडेय , मंत्री , स्वास्थय विभाग , सभी डॉक्टर्स को शुभकामनायें दी साथ बिहार में ऐसे आयोजन करने के लिये डॉ आशीष एंड टीम को साधुवाद दिया , साथ उन्होने डॉ आशीष के स्व लिखित किताब “टोटल हिप रिपैलेसमेंट “,(total hip replacement manual)का भी विमोचन किया गया..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *