पटना में आज मुख्य वक्ता के रूप में दे दिल्ली के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ आशीष रास्तोगी ने इस में सफल भगादारी निभाई.. इस सेमिनार का मुख्य विषय मेडिकल रिसर्च था।
इस विषय पर सेमिनार के आयोजन के दौरान कई डॉ ने इसमें हिस्सा लिया इस मेडिकल रिसर्च के महत्व एवं सरकार ने द्वारा क्या नियम बतायें गये, वही दुसरी ओर इस अवसर पर प्रसिद्ध आर्थो सर्जन डॉ आशीष सिंह ने बताया कि आज के समय में मेडिकल साइंस में आज रिर्सच का महत्व हो गया है, आज देश के सभी बड़े अस्पतालों में हर मरीजों के केस स्टडी का डाटा रिसर्च के तौर पर रखा जाता है, ताकि आने वाले समय में कई आसाध्य रोगों को निदान में सहायता हो सके, वही दुसरी ओर पद्मश्री डॉ आर. आर. सिंह ने भी सेमिनार में आयें चिकित्सकों एवं इथिक्स कमेटी सदस्यों का आभार दिया साथ इस लंच एंड लर्न कार्यक्रम में मेडिकल रिसर्च महत्व को समझाया .. इस अवसर पर डॉ जे. के. जैन, डॉ सुशिल सिंह, डॉ किशोरी सिंह, सहित कार्यक्रम को सफल खुशबू एवंअमित सिन्हा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई