आज अनूप इंस्टीट्यूट ऑफ रिहाबिलिटेशन सेन्टर में प्रथम विश्व मरीज सुरक्षा दिवस मनाया गया

आज अनूप इंस्टीट्यूट ऑफ रिहाबिलिटेशन सेन्टर में प्रथम विश्व मरीज सुरक्षा दिवस मनाया गया,

इस अवसर पर संस्था के मेडिकल निदेशक सुप्रसिद्ध आर्थो विशेषज्ञ डॉ आशीष सिंह ने बताया की मरीजों की सुरक्षा सबसे पहले होना चाहिये, इसके लिये हर मरीजों हर डॉक्टर सही तरह जांच परख उनका इलाज करना चाहिये, सफाई एवं सही मेडिसिन भी देने जरूरी


साथ हर हॉस्पिटल में तय मानक के साथ सभी मूलभूत सुविधाएं होना चाहिये, आज बिहार में ए. आई. ओ. आर अपने कार्यों से जाना जा रहा , यहां हम विश्वस्तरीय मेडिकल टेक्नोलॉजी सुविधाएं मौजूद है, और हर मरीजों विशेष ध्यान देते हैं.. हमें हर मरीजों को जागरूक करने की जरूरत हैं.

इस अवसर कई गणमान्य लोग मौजूद थे साथ ही हॉस्पिटल कई अधिकारी और कर्मचारियों प्रथम अर्तराष्ट्रीय मरीज सुरक्षादिवस बनाया है, इस कार्यक्रम सफल करने में डॉ गगन एंड टीम, सहित अमित सिन्हा , आई. टी , इंजार्च की भूमिका अहम रही .

Related posts

Leave a Comment