अंशुल होम्स के द्वारा चौथे वर्ष भी गणेशोत्सव पूजा , अंशुल होम्स प्रांगण आरंभ हुआ है

अंशुल होम्स के द्वारा चौथे वर्ष भी गणेशोत्सव पूजा , अंशुल होम्स प्रांगण आरंभ हुआ है

काफी भव्य तरीके , महाराष्ट्र के तर्ज पर पूजा पंडाल को बना गया, इस अवसर अंशुल होम्स के सीएमडी राहुल सिंह ने बताया की अंशुल होम्स विगत 3 वर्ष से पूरे भव्य तरीके से बनाया जा रहा है, इस चौथे वर्ष भी मुंबई की टीम बुलाकर ढोल नताशे के साथ , महाराष्ट्र के तर्ज विर्सजन किया जायेगा, साथ ही 2 सिंतबर से 7 सिंतबर तक विशेष संध्या आरती होगी ।

जिसमें हर रोज कई गणमान्य लोग सहित भी सम्मान किया जायेगा, साथ ही रोज अलग अलग दिन प्रसाद भी होगा..

वही संध्या आरती इस अवसर पर वरीय जदयू नेता विनोद कुमार सिंह, फाइनेस हेड भावना सिंह, संदेश कुमार सहिय कई सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे. वही संध्या आरती अति विशिष्ट के रूप में श्याम रजक, मंत्री , उद्योग विभाग, नीरज कुमार , मंत्री , सूचना संपर्क विभाग, रामकृपाल यादव, सांसद, पाटलीपुत्रा , मदन मोहन झा, अध्यक्ष, प्रदेश कॉग्रेस, बिहार, संजीव चौरसिया, विधायक, दीघा , सी. पी. सिन्हा , विधान पार्षद सहित मुख्य अतिथि के रूप राज्य सभा सांसद श्री आर. सी. पी सिंह मौजूद रहे, सभी ने पूजा अर्चना कि और प्रसाद ग्रहण किया, इस अवसर पर अंशुल होम्स की इस सकारात्मक पहल को सभी ने सराहना की.. वही इस अवसरकई लोेग सम्मानित भी किया गया..

भवदीय
राहुल सिंह
सीएमडी
अंशुल होम्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *