बिहार में सात हजार एएनएम व 1300 ड्रेसर की होगी बहाली

top-health

स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर बहाली होगी। एएनएम के सात हजार पदों के अलावा ड्रेसर के लगभग 1300 पद भरे जाएंगे। इसके लिए अधियाचना कर्मचारी चयन आयोग को भेज दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने सुमन कुमार और रजनीश कुमार के तारांकित सवालों का जवाब देते हुए यह आश्वासन मंगलवार को विधान परिषद में दिया। मंत्री ने कहा कि राज्य में ड्रेसर के 1916 पद स्वीकृत हैं। लेकिन वर्तमान में कार्यरत ड्रेसरों की संख्या मात्र 329 है। शेष पदों को भरने के लिए अधियाचना आयोग को भेजी गई है। इसके पहले 2001 में ड्रेसरों की नियमित बहाली हुई थी। 2014 में इनकी सेवा की नियमावली बनी। बाद में इसमें संशोधन की जरूरत महसूस हुई। संशोधन की प्रक्रिया चल रही है। इस बीच रिक्त पदों के लिए अधियाचना भी आयोग को भेज दी गई है। सुमन कुमार के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य उप केन्द्रों में डॉक्टर नहीं रहते हैं। वहां दो एएनएम की पोस्टिंग का प्रवधान है। लेकिन बहुत जगह एक ही एएनएम कार्यरत हैं। नई बहाली के बाद इस कमी को पूरा किया जा सकेगा।

20 अस्पतालों में है डायलिलिस

राधाचरण साह के तारांकित प्रश्न पर मंत्री ने कहा कि 18 जिलों के 20 अस्पतालों में डायलिसिस की व्यवस्था है। शेष जिलों में भी व्यवस्था जल्द लागू होगी। भोजपुर में मार्च तक यह व्यवस्था की जाएगी।

राज्य में 106 युवा क्लीनिक

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य के 27 जिलों में 206 युवा क्लीनिक खोले जाने हैं। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अब तक दस जिलों में 106 युवा क्लीनिक खेले गए हैं। शेष पर काम चल रहा है।

मरीजों के भोजन की राशि दोगुनी हुई

मंत्री ने कहा कि अस्पताल में मरीजों के भोजन की राशि दो गुनी कर दी गई है। सोमवार से यह व्यवस्था पीएमसीएच में लागू हो गई। मरीजों को अब 50 की जगह सौ रुपए का भोजन व नाश्ता मिलेगा। प्रो. नवल किशोर यादव के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पीएमसीएच में घटिया सेब आपूर्ति करने वाली एजेंसी पर कार्रवाई की जा रही है। उसके भुगतान से 20 प्रतिशत राशि काट ली गई है। एक अन्य सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि पीएमसीएच में नशामुक्ति केन्द्र काम कर रहा है। इसका उद्घाटन भले नहीं हुआ हो, लेकिन मरीजों के लिए पूरी व्यवस्था है। यहां इलाज शुरू है। पंचायत चुनाव के कारण उद्घाटन नहीं हो सका था।

Related posts

Leave a Comment