बिहार के पटना ज़िला के नौबतपुर के चक-चेचौल पंचायत की महिला वीएलई शालिनी कुमारी बदलते बिहार मे महिला सशक्तिकरण के उदाहरण के रूप मे प्रकट हुई है। ये अपने पंचायत मे अपना सीएससी सेंटर चलाती है एवं अपने आसपास के सभी गांवों के लोगों को डिजिटल सेवा पोर्टल के माध्यम से बहुत सारे सेवा उपलब्ध कराती है। इन्होंने अपने पंचायत मे प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता मिशन के माध्यम से ग्रामीण लोगों को डिजिटल साक्षर बनाया है।
ग्रामीण स्तर के लोग आज फेसबुक, ट्विटर एवं वाटशाप जैसे सोशल मीडिया से जुड़े हुए है। इन्होंने eLabharthi पोर्टल के मदद से साठ साल से ज्यादा उम्र के लोगों को घर जाकर उनका आधार authentication किया एवं जीवन प्रमाण पत्र निर्गत करने मे सहायता किया जिसके कारण वृद्धजन को किसी प्रकार का पेंशन लेने मे परेशानी ना हो।
इन्होंने कुछ महिलाओ के साथ अपने सेंटर पर Sanitry Napkin का यूनिट लगाया जिसमें तीन महिलाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त हुआ और इन्होंने कई स्कूल मेें मुफ्त मे नैपकिन वितरित किया एवं ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया।
शालिनी ने अपने सीएससी सेण्टर के माध्यम से लॉकडाउन के दौरान कई लोगों को सीएससी ई स्टोर के माध्यम से रोजगार उपलब्ध तो कराया हीं साथ हीं जरूरतमंद लोगों के घरों पर अनाज और सब्जी सहित आवश्यक सामग्री भी पहुँचाने का कार्य कर सामाजिक दायित्वों को निर्वहन किया।
कुछ दिनों पहले केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएससी वीएलई शालिनी से वार्तालाप किया था एवं ग्रामीण क्षेत्र मे इनके द्वारा किए गए कार्यो का प्रशंसा किया था। श्री प्रसाद ने कहा था कि आज ईन डिजिटल बेटियों के कारण भारत प्रगति की ओर अग्रसर है।
अपने सीएससी सेंटर से शालिनी जी अनेकों सेवा प्रदान करती है जिसमें मुख्य रूप से गरीबो के लिए आयुष्मान कार्ड, ग्रामीण eStore, टेली- मेडिसीन, टेली-लॉ, किसान पंजीकरण, बिजली बिल, बैंकिंग, बीमा एवं डिजिटल साक्षरता से सम्बंधित है। आज ऐसी महिलाये आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए एक उदाहरण के रूप मे है एवं अनेकों महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।
बिहार सीएससी के स्टेट हेड संतोष तिवारी ने बताया कि बिहार में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के क्रम में हमलोग सभी पंचायत में महिलाओं को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने के लिए प्रयासरत हैं। केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और सीएससी के सीईओ डॉ० दिनेश त्यागी के मार्गदर्शन में बिहार में सीएससी बहुत अच्छा कार्य कर रही है हजारों की संख्या में महिलाओं को रोजगारोन्मुख कार्यकर्मों से जोड़ा जा रहा है।