पारंपरिक छठ गीतों की एक शाम

पटना सिटी, 16 अक्टूबर
सामाजिक- सांस्कृतिक संस्था नई दिशा परिवार के तत्वावधान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 51 महिलाओं का द्वारा सामूहिक छठ व्रत किया जा रहा है।

इसी क्रम में आप पारंपरिक छठ गीतो की एक शाम सह कलाकारो एवं इससे जुड़े समाजसेवी का सम्मान कार्यक्रम गिरिराज उत्सव पैलेस में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम से वर्ष 2022 के छठ पर्व की तैयारियों का आगाज किया गया।

समारोह की अध्यक्षता संस्था के मुख्य संरक्षक राजेश बल्लभ (मुन्ना यादव) ने की अतिथियों का स्वागत कमलनयन श्रीवास्तव ने किया। संचालन नीता सिन्हा व सोनिया सिंह ने की।

ख्यातिनाम चिकित्सक डॉ० दिवाकर तेजस्वी पूर्व निःशक्ता आयुक्त डॉ० शिवाजी कुमार, शिव प्रसाद मोदी, पटना सिटी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, समाजसेवी रितेश रंजन उर्फ बिट्टू सिंह आदि अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस अवसर पर इस आयोजन के सहयोगी कलाकार व समाजसेवी पूर्व महापौर सीता साहू, समाजसेवी डॉ0 अजय प्रकाश, डॉ० नीतू कुमारी, नवगीत, ज्योति गुप्ता, रश्मि लता, पंकज गुप्ता, वन्दना देवी, लाडली पाण्डेय, दीपक रॉय, फूल बाबू पाण्डेय, पुनीत प्रिया, रीता सिंह, सुजीत वर्मा, ईमली दास, आकाश मिश्रा, दया राज सिंह, उर्मिला मिश्रा समाजसेवी अमित, सूरज कुमार, रेणु सिंह, कुसुमलता, प्रदीप पाण्डेय, प्रेम रंजन, गुड्डू, ज्योति पाण्डेय, ई० विजय राज, डॉ० नम्रता आनंद, रूबी सिंह, रौशन हिन्दुस्तानी आदि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सचिव राजेश राज ने दी

Related posts

Leave a Comment