ई-कॉमर्स समूह अमेजन इंडिया की डिजिटल पेमेंट कंपनी अमेजन-पे ने डिजिटल गोल्ड सेवा शुरू की है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति इस प्लेटफॉर्म से मात्र 5 रुपए का भी सोना खरीद सकते हैं। अमेजन-पे ने अपनी इस डिजिटल गोल्ड इन्वेस्टमेंट फीचर को गोल्ड वॉलेट नाम दिया है। इसके लिए कंपनी ने सेफगोल्ड के साथ साझेदारी की है।
सेफगोल्ड खरीदारों को 24 कैरेट का 99.5 फीसदी शुद्ध सोना देगा। इस ऑफर के तहत अमेजन के ग्राहक किसी भी समय सोने की खरीदारी और बिक्री कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस सोने की सुरक्षा के लिए ग्राहकों को लॉकर के लिए भी खर्च नहीं करना होगा। ग्राहक इस प्लेटफॉर्म पर प्रतिस्पर्धात्मक कीमतों पर सोने की खरीदारी कर सकते हैं।