बेगूसराय के मंसूरचक से जुड़े हिंदी,भोजपुरी एवम मैथिली फिल्मों के चर्चित अभिनेता अमिय कश्यप को समस्तीपुर के विद्यापतिनगर में “बिहार गौरव सम्मान” से सम्मानित किया गया।मिथिलांचल की प्रतिष्ठित साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था “तरुण सांस्कृतिक चेतना समिति, मउ शेरपुर” ने चर्चित मैथिली फीचर फिल्म “लव यू दुल्हिन” में उनके उल्लेखनीय अभिनय के लिए रविवार को शेरपुर गाँव में आयोजित संस्था के 38 वें वार्षिकोत्सव महाधिवेशन के दौरान सम्मानित किया।सुप्रसिद्ध साहित्यकार ब्रह्मदेव कारी, चाँद मुसाफिर, ईश्वर करुण एवम संस्था के सचिव सीताराम शेरपुरी ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्रम एवम फूल माला प्रदान कर अमिय कश्यप का सम्मान किया।सीताराम शेरपुरी ने कहा कि मैथिली सिनेमा इंडस्ट्री को स्थापित करने में कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिका है और पहली बार मल्टीप्लेक्स में प्रदर्शित होने वाली इनकी फ़िल्म लव यू दुल्हिन ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया, जिससे मैथिली भाषा को बढ़ावा मिलेगा।अपने सम्मान से अभिभूत अभिनेता कश्यप ने उक्त अवसर पर संस्था के प्रति आभार प्रकट करते हुए इसे अपने प्रशंसकों व शुभचिंतकों को समर्पित किया।मौके पर बेगूसराय, समस्तीपुर, वैशाली, मधेपुरा, भागलपुर आदि जिलों के सैकड़ों साहित्यकारों का जुटान था।
Related posts
-
दरभंगा मे एम्स का शिलान्यास समस्त मिथिला लिए ऐतिहासिक अवसर माना जाएगा- नीतीश प्रभाकर चौधरी
मिथिला के विकास पुरुष संजय झा को इसके लिए ह्रदय से धन्यवाद और आभार, जिनके अथक... -
एनडीए प्रत्याशी की जीत से स्वर्णिम होगा तिरुहत का भविष्य: उमेश सिंह कुशवाहा
पटना, 12 नवंबर 2024:मंगलवार को बिहार जनता दल (यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा... -
तुलसी विवाह के अवसर पर लिट्रा पब्लिक स्कूल में हुआ वृक्षारोपन
पटना,संवाददाता। देवोत्थान एकादशी और तुलसी विवाह के उपलक्ष्य में लिट्रा पब्लिक स्कूल, मौजीपुर मुख्य ब्रांच में...