17 जुलाई को रिलीज होगी अमिताभ बच्‍चन और इमरान हाशमी स्‍टारर मिस्‍ट्री थ्रिलर ‘चेहरे’

रूफी जाफरी निर्देशित और आनंद पंडित निर्मित मिस्‍ट्री थ्रिलर ‘चेहरे’ 17 जुलाई को बॉक्‍स ऑफिस पर रिलीज होगी। इस फिल्‍म के जरिये पहली बार सिने लवर्स को सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन और डायनमिक इमरान हाशमी नजर आने वाले हैं।  ‘चेहरे’ का इनिसियल रिलीज डेट पहले अप्रैल में था, लेकिन फिल्‍म ‘गुलाबो सिताबो’ के निर्देशक शूजित सरकार और‍ निर्माता रोनी लाहिड़ी के विशेष अनुरोध के बाद इस फिल्‍म का रिलीज डेट बढ़ाकर 17 जुलाई 2020 कर दिया गया है। आपको बता दें कि इस फिल्‍म में भी अमिताभ बच्‍चन हैं

निर्माता आनंद पंडित ने नई रिलीज की तारीख को लेकर कहा, “हां हमने गुलाबो सीताबो के निर्माताओं के विशेष आग्रह पर फिल्‍म ‘चेहरा’ को 17 जुलाई को रिलीज कर रहे हैं। हमारे पास शूजीत सिरकार और रोनि लाहिड़ी के साथ हमेशा शानदार संबंध रहा है। इन सभी रोमांचक फिल्मों को एक अच्छी रिलीज विंडो देने के लिए न केवल हम सभी के लिए, बल्कि अमिताभ बच्चन के प्रशंसकों के लिए भी, यह फायदेमंद है। हमने अब ‘चेहर’ को 17 जुलाई को रिलीज करने का फैसला किया है

राइजिंग सन फिल्म्स के निर्माता रोनी लाहिड़ी ने भी इसकी पुष्टि की, “हमारी फिल्म तैयार थी और हम इसे अप्रैल में रिलीज़ करने के लिए उत्सुक थे। हम आनंद पंडित के साथ एक शानदार तालमेल साझा करते हैं और जैसा कि ‘चेहरे’ की शूटिंग चल रही थी, हमने विनम्रतापूर्वक उनसे अनुरोध किया कि वे हमें   अप्रैल में ‘गुलाबो सीताबो’ को रिलीज़ करने दें। उनकी महानता है कि उन्‍होंने हमारी अपील स्‍वीकार कर अपनी फिल्‍म ‘चेहरे’ की रिलीज डेट बढ़ा दी।   ‘चेहरे’ में रेहा चक्रवर्ती, सिद्धनाथ कपूर, ड्रिथमन चक्रबर्ती, क्रिस्टेल डिसूजा, रघुबीर यादव के साथ अन्नू कपूर जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। 17 जुलाई को रिलीज़ हो रही फिल्‍म ‘चेहरे’ का निर्माण आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है।   

Related posts

Leave a Comment