‘झुंड’ के टीजर में अमिताभ का दिखा दमदार लुक, 4 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी फिल्म

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘झुंड’ रिलीज होने के लिए तैयार है। इसी बीच अभिनेता ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को फिल्म का पहला गाना ‘आया है ये झुंड’ रिलीज होने वाला है। 20 सेकेंड के इस टीजर वीडियो में देखा जा सकता है बिग बी अपने ‘झुंड’ के साथ दमदार नजर आ रहे हैं। ‘झुंड’ 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म के टीजर में अमिताभ बच्चों की मंडली के साथ दिखाई दे रहे हैं। टीजर वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग अपने हाथों में क्रिकेट बैट और डंडे लिए हुए एक झुंड बनाकर एक ओर जाते हुए दिख रहे हैं। इस झुंड में उनके साथ बच्चें और एक लड़की भी नजर आ रही है। कुछ यंगस्टर्स नजर आ रहे हैं जो अलग-अलग चीजों के जरिए म्यूजिक बना रहे हैं।

इस सॉन्ग टीजर वीडियो को ट्विटर पर शेयर कर बिग बी ने लिखा, पंग लेने वाल रोते रहेंगे, जब ये झुंड आएगा और सब का दिल जीत के जाएगा। ये गाना सोमवार यानी 14 फरवरी(आज) को रिलीज होगा। इस गाने को अजय-अतुल की हिट जोड़ी ने तैयार किया है। अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखे इस सॉन्ग को अजय ने अपनी बेहतरीन आवाज में गाया है। यह फिल्म नागराज पोपटराव मंजुले के हिंदी निर्देशन की दूसरी फिल्म है। उन्हें मराठी ब्लॉकबस्टर फिल्म “सैराट” और  “फैंड्री” के लिए जाना जाता है। झुंड का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, सविता राज ने किया है।

झुंड एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। झुंड की कहानी ‘स्लम सॉकर फाउंडेशन’ के संस्थापक और कोच विजय बरसे की कहानी पर आधारित है। वह अखिलेश पॉल के कोच भी थे, जो स्लम सॉकर बने थे। फिल्म में अमिताभ बच्चन बिजय बरसे के रोल में नजर आएंगे। जो सड़क पर रहने वाले बच्चों की फुटबॉल खेलने और एक टीम बनाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया था, जो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। टीजर वीडियो की शुरुआत एक स्ट्रॉग म्यूजिक से होती है, जिसपर बच्चे एक खराब गाड़ी को लकड़ी के डंडों के साथ म्यूजिक के साथ ताल-मेल बीठा हुए दिख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *