पटना15 मार्च मायानगरी मुंबई में अपने अभिनय के जादू से अभिनेता अमित भारद्वाज ने अपने फैंस का दिल जीता है। उनकी हालिया रिलीज कुछ फिल्मों में उनके अभिनय की खूब प्रशंसा हुई है। अमित की हालिया रिलीज फिल्म मजमा और डाउन टाउन ने सुर्खियां बटोरी है। मैक्सप्लेयर पर ये फिल्में उपलब्ध हैं। अमित मुंबई में एक दशक से संघर्षरत हैं। वह अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं। संजीदा फिल्में उन्हें अपनी ओर आकर्षित करता है। उन्होंने कई एड फिल्मों में भी अभिनय किया है। साथ ही कई टीवी सिरीयल्स में भी अभिनय के जलबे बिखेर चुके हैं। अमित ने बताया कि उनके अभिनय की शुरुआत पटना रंगमंच से हुई है। वह बिहार के गया जिले के एक छोटे से गांव के निवासी हैं। कहा कि हमारे परिवार में अभिनय से कोई लेना देना नहीं था। पिताजी हमेशा नौकरी करने के लिए प्रेरित करते रहें। मगर मैनें अभिनय करना चाहा। शुरुआती दौर में मुझे इस क्षेत्र का कोई लिंक नहीं पता था। मगर बाद में धीरे-धीरे मुझे रास्ते मिलते गये। मेरे अभिनय के करियर में मुझे मौका देने वाले निर्देशकों का शुक्रगुजार हूं। साथ ही अपने सारे सहयोगी कलाकारों का जो मुझे हमेशा प्रेरित करते हैं। मैंने कई एड फिल्मों में अभिनय के साथ अपनी आवाज भी दी है। मैनें देश के अलग- अलग राज्यों में जाकर शूटिंग की है। वहां जाकर काम करना मुझे एक अलग अनुभव लगा। फिल्मों में अभिनय के दौरान उसकी हर एक खूबी को समझा। आज सिनेमा का व्यापक स्तर हो गया है। लोगों के हाथों में मोबाइल है। वहां भी फिल्में देखी जा रही है। लोग अच्छी फिल्मों की कद्र करते हैं। वेबसीरिज ने अलग मार्केट बनाया है। जिससे कलाकारों को पहचान मिल रही है। मैनें भी कई ऐसी फिल्मों में अभिनय किया है।
Related posts
-
ग्रामीण कार्य विभाग की 6199 योजनाओं का मुख्यमंत्री ने किया कार्यारंभ एवं उद्घाटन
पटना, 22 नवम्बर 2024 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से ग्रामीण... -
मंडल रेलवे अस्पताल, मालदा टाउन में सफल लेटरजेट प्रक्रिया आयोजित की गई
कोलकाता, 22 नवंबर, 2024:मालदा टाउन के मंडल रेलवे अस्पताल (डीआरएच) में आज (22.11.2024) एक अग्रणी सर्जिकल... -
खेतीबाड़ी कृषि–क्लिनिक योजना अंतर्गत चयनित 40 प्रशिक्षुओं ने विभिन्न रूपरेखा एवं कार्यप्रणाली के बारे में हासिल की विस्तृत जानकारी
पटना:22.11.2024:भारत सरकार के अधीन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र, पटना...