शनिवार को होगा अमर सर आर्ट म्यूजिक एंड डांस स्कूल के वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन, दिग्गज कलाकारों से सजेगी महफिल

शनिवार 9 अप्रैल को स्थानीय कालिदास में अमर सर आर्ट म्यूजिक एंड डांस स्कूल का 19वाँ सह 20वाँ वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

संस्था के निदेशक अमर कुमार सिन्हा ने बताया कि समारोह में प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद एवं प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ का सत्र 20-21 में हिस्सा लिए प्रतिभागियों को परीक्षाफल एवं मेडल दिया जाएगा। कार्यक्रम के उद्घाटन डॉक्टर कर्नल ए .के .सिंह (संस्थापक) रुबन हॉस्पिटल करेंगे वहीं पटना दूरदर्शन के निदेशक डॉक्टर राजकुमार नाहर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। समारोह में अतिथि के रूप में समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले कुमार अमिताभ मोनू रहेंगे।

श्री सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए लखनऊ घराने के कथक डांसर आरा से बक्सी विकास एवं राजीव रंजन भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की सांस्कृतिक गतिविधि को आगे ले जाने के लिए जाने-माने लोक गायक सत्येंद्र कुमार संगीत एकेडमी के बच्चों के साथ प्रस्तुति देंगे।

उन्होंने बताया कि समारोह में कत्थक नृत्य की प्रस्तुति होगी साथ हीं गायन की भी प्रस्तुति होगी। समारोह में क्रिएटिव डांस, गिटार भी दर्शकों का मनोरंजन करेगी। समारोह में बच्चों को संस्था के द्वारा प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *