कथक और शिव तांडव नृत्य ने दर्शकों को मोहा, अमर सर आर्ट, म्यूजिक एंड डांस स्कूल ने आयोजित किया “कला उत्सव”

अमर सर आर्ट म्यूजिक एंड डांस स्कूल द्वारा शिक्षक दिवस के पूर्व आयोजित “कला उत्सव” का आयोजन कालिदास रंगालय, पटना में किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा गायन वादन एवं नृत्य का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रख्यात सर्जन डॉक्टर संतोष कुमार एवं विद्यालय के शिक्षकों द्वारा सामूहिक रूप से किया गया।

उद्घाटन के बाद सर्वप्रथम गुरु वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई गुरु वंदना एवं कथक नृत्य बाद शिव तांडव कथक नृत्य प्रस्तुति की गई। उसके बाद नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा फिल्मी गानों पर अद्भुत प्रदर्शन किया गया। वही म्यूजिक स्कूल के सीनियर बच्चों द्वारा लोक नृत्य देश भक्ति गानों पर नृत्य एवं फिल्मी गीतों पर नृत्य हुआ।
कार्यक्रम के बीच-बीच में बच्चों द्वारा पेंटिंग गिटार अबाकस कैशे आदि का प्रदर्शन भी किया गया।

संस्था के निदेशक एवं संस्थापक अमर सर ने कहा किया कार्यक्रम पूर्णता बच्चों द्वारा तैयार की गई थी, जिसमें अपने शिक्षकों को पूर्ण समर्पित कार्यक्रम था। शिक्षक दिवस के पूर्व शिक्षकों का बच्चों द्वारा अनुपम उपहार दी गई।

अपने कला प्रदर्शन द्वारा इस कार्यक्रम में शिक्षक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। जिसमें शास्त्रीय गायन में शास्त्रीय गुरु अशोक कुमार प्रसाद एवं सत्येंद्र कुमार संगीत को सम्मान दिया गया। वही नृत्य में कथक नृत्य में गुरु कुमार, कृष्ण किशोर को सम्मान दिया गया।

साथ ही साथ मधुबनी पेंटिंग में रूबी मनीषा, पेंटिंग में वीरेंद्र कुमार सिंह एवं वेस्टर्न डांस में शशि एवं अमन एवं तबला में तबला गुरु शिवनंदन सहाय गिटार में विकास सुमन सर एवं बदल सर अबाकस की शिक्षिका विभा उपाध्याय आदि को सम्मान दिया गया।समारोह में लोकगीत गायिका रेखा झा को भी सम्मानित किया गया। रेखा झा गैंग ऑफ वासेपुर के “बबुनिया” फेम सिंगर है।
कार्यक्रम का उद्घोषिका प्रतिची प्रिया रही, वहीं प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर उज्जवल के राज ने कार्यक्रम को बखूबी निभाया। धन्यवाद ज्ञापन संस्था के निदेशक अमर सर ने किया

Related posts

Leave a Comment