पटना। राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में अमर शहीद जगदेव प्रसाद की 100 वीं जयन्ती प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि अमर शहीद जगदेव प्रसाद सामाजिक न्याय के योद्धा थे। उन्होंने दलितोंए पिछड़ों और अकलियतों की एकता के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे। वे बिहार लेनिन के नाम से जाने जाते हैं। शहीद जगदेव बाबू समतामूलक एवं शोषण विहीन समाज बनाना चाहते थे। उनका नारा था सौ में नब्बे शोषित है नब्बे भाग हमारा है दस का शासन नब्बे पर नहीं चलेगा नहीं चलेगा। उन्होंने 90 प्रतिशत आरक्षण का नारा दिया था जो अभी भी अधूरा है। राष्ट्रीय जनता दल उनके आदर्शो पर चलकर उनके अधूरे सपने को पूरा करने के लिए लालू प्रसाद के नेतृत्व में मजबूती से लड़ाई लड़ रहा है। इस अवसर पर अमर शहीद जगदेव प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण करने वालों में राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, भोला यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री वृषिण पटेल, शिवचन्द्र राम, प्रधान महासचिव एवं विधायक आलोक कुमार मेहता, पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव सहित दर्जनों कार्यकत्र्ताओं ने अमर शहीद जगदेव प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि अर्पित की।
Related posts
-
भीड़ प्रबंधन के लिए भागलपुर, सुल्तानगंज और जमालपुर में विशेष व्यवस्था
यात्रियों को मूल स्थान या गृहनगर से उनके कार्यस्थलों तक विशेष रूप से बिहार क्षेत्र की... -
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने किया छठ व्रतियों के बीच सामग्री का वितरण
पटना : उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर से छठ पूजा के अवसर पर दीघा घाट... -
आगरा मण्डल के आगरा कैंट-धौलपुर खण्ड का इन्टरनल रेलवे सेफ्टी ऑडिट टीम द्वारा निरीक्षण किया गया
आज दिनांक 08.11.2024 को दक्षिण पूर्व रेलवे/कोलकाता के प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री अमिताव मुखर्जी के...