एलुमिनाई मीट में जुटी बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय की पूर्व छात्राएं

पटना : गाँधी मैदान स्थित बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय की पूर्व छात्राओं ने नए साल का स्वागत अपने एलुमिनाई मीट से किया। कार्यक्रम का आरम्भ माँ सरस्वती के वंदना से हुआ। कार्यक्रम की मुख्य आयोजक डॉ. दीप्ति ने बताया कि आज की हमारी गणमान्य अतिथि भी इसी स्कूल की एल्युमनाई हैं। प्रख्यात डॉ. मंजू गीता मिश्रा,  शिक्षाविद प्रो. जयश्री मिश्रा, गोपा मुखर्जी, और बांकीपुर विद्यालय की प्रधानाचार्या किरण कुमारी आज के कार्यक्रम की अतिथि हैं। इस ठंडी में भी रांची दिल्ली, मुंबई, देहरादून से आकर सभी बहनों ने एलुमिनाई मीट को सफल बनाया। नृत्य, संगीत, गेम्स, पुरानी यादों के साथ बहनों ने स्वादिष्ट भोजन का भी लुत्फ़ उठाया। 1957 से 1992 बैच की एलुमिनाई एक साथ एकजुट नजर आईं। इस अवसर पर कोर कमिटी की सदस्याएं डॉ. दीप्ति, प्रेमलता, सिमी नारायण, डॉ. अनामिका नंदन, एडवोकेट नूतन सहाय, डॉ. नीता नाथ, संवेदना, शोभा, राखी प्रकाश, सुषमा आदि पूर्ववर्ती छात्राएं सम्मिलित हुई। नम आँखों से सभी बहनों ने अगले एलुमिनाई में मिलने के वादे के साथ विदा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *