एलन मेगा ओरियंटेशन में शामिल हुए 6 हजार से अधिक स्टूडेंट्स-पेरेंट्स

नीट-जेईई के टॉपर्स ने दिए स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब

सीईओ नितिन कुकरेजा व जोनल हेड डॉ.विपिन योगी ने किया मोटिवेट

पटना. एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट पटना का मेगा ओरियंटेशन सेशन आगाज बापू सभागार में हुआ। सेशन में 6 हजार से अधिक स्टूडेंट्स व पेरेंट्स शामिल हुए। सेशन में टॉपर्स टॉक भी हुई, जिसमें आईआईटी जेईई व नीट के टॉपर्स ने स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब दिए। मोटिवेशन और टॉपर्स टॉक सेशन में स्टूडेंट्स का उत्साह देखते ही बना।

एलन के सीईओ नितिन कुकरेजा ने कहा कि एलन एक कमिटमेंट के साथ बिहार में आया है। स्टूडेंट्स को यहां बेस्ट कोचिंग और कॅरियर दिया जाएगा, साथ ही केयरिंग भी फोकस रहेगा। यहां के यूथ के सपनों को पूरा करने में कोई कमी नहीं रखी जाएगी।
एलन बिहार के जोनल हेड एवं वाइस प्रसीडेंट डॉ.विपिन योगी ने स्टूडेंट्स को मोटिवेट करते हुए कहा कि एलन 37 साल की अनुभवी विरासत के साथ बिहार में कार्य कर रहा है। सिस्टम में स्टूडेंट्स के हित को सर्वोपरि मानते हुए नीतियां बनाई गई है। उन्होंने विभिन्न टॉपिक्स पर एलन में वर्ष पर्यन्त होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। स्टूडेंट्स के साथ पेरेन्ट्स को भी दिशा निर्देश दिए गए। स्टूडेंट्स को पढ़ाई, परीक्षा, रिवीजन, क्लासेज सहित अन्य जानकारियां दी गई। स्टूडेंट्स व पेरेन्ट्स को कोटा कोचिंग की खासियत और एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के सिस्टम से परिचित करवाया गया। मेगा ओरियंटेशन में एम्स पटना से एलन के 11 एलुमिनाई भी शामिल हुए।

स्मार्ट फोन फ्री जोन
डॉ.विपिन योगी ने इस अवसर पर एलन पटना कैम्पस को फ्री स्मार्ट फोन जोन रखने की घोषणा की, जिससे की स्टूडेंट एकाग्रता के साथ पढ़ाई कर सके। बिहार में पहली बार इस तरह का प्रयोग होने जा रहा है, जब किसी कैम्पस को स्मार्ट फोन फ्री रखते हुए पढ़ाई करवाई जाएगी।

एलन टॉपर्स से पूछे स्टूडेंट्स ने सवाल
इस दौरान टॉपर्स टॉक मेंएम्स दिल्ली के स्टूडेंट नीट-2024 के आल इंडिया टॉपर बिहार के एलन स्टूडेंट माजिन मंसूर, आईआईटी मुम्बई के स्टूडेंट जेईई-एडवांस्ड आल इंडिया रैंक-49 एलन के अवध हिन्डोचा व जेईई-एडवांस्ड आल इंडिया रैंक-66 एलन के मृगांक गोयल मौजूद ने स्टूडेंट्स को सक्सेज टिप्स दिए। इस दौरान स्टूडेंट्स ने टॉपर्स से उनकी पढ़ाई और दिनचर्या को लेकर सवाल किए, जिनके उन्होंने सहजता से जवाब दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *