सभी विद्यालय प्रबंधन एक माह में प्रदूषण नियंत्रण के मानकों का करें अनुपालन-डीएम

पटना। परिवहन विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने कहा है कि पटना शहर एवं जिला को प्रदूषण से मुक्त रखना हमसब की सामूहिक जिम्मेदारी है। सभी विद्यालय प्रबंधन विद्यालय वाहन परिचालन विनियमन का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करें। वे निजी विद्यालय प्राचार्यों व प्रबंधकों के साथ वाहनों को सीएनजी में परिवर्तित करने के संबंध में आयोजित एक बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पटना शहर को सर्वानुकूल बनाना एवं सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों तथा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराना है। सचिव श्री पाल ने कहा कि एयर क्वालिटी इंडेस्क की स्थिति चिंताजनक है। प्रदूषण मुक्त परिवहन तंत्र के निर्माण में विद्यालयों की अहम भूमिका है। चूँकि मामला बच्चों की सुरक्षा से भी संबंधित है अत: हमसब को अतिरिक्त संवेदनशीलता प्रदर्शित करनी पड़ेगी।

सचिव श्री पाल ने कहा कि प्रदू्रषण नियंत्रण तथा सुरक्षात्मक मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सभी निजी विद्यालय प्रबंधन को पर्याप्त समय दिया जाएगा। एक महीना के अंदर विद्यालय वाहनों के लिए निर्धारित पाँच मूलभूत मानदंडों. परमिट, स्पीड गवर्नर, बीमा, पॉल्यूशन अंडर कन्ट्रोल तथा फिटनेस. का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए अन्यथा विद्यालय प्रबंधन अपनी जिम्मेदारियों से बच नहीं सकता।

उन्होंने कहा कि सभी गाडिय़ों को फेजवाइज सीएनजी में परिवर्तित किया जा रहा है। अभी 22 सीएनजी स्टेशन है जिसे जून 2023 तक 32 तथा मार्च 2024 तक 50 किए जाने के लिए कार्य किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक वेहिकल चार्जिंग स्टेशन्स की भी पर्याप्त संख्या में उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। बैठक से पहले जिलाधिकारी पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह द्वारा सचिव, परिवहन विभाग एवं अन्य सभी पदाधिकारियों तथा निजी विद्यालयों के प्राचार्यों प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया।

उन्होंने कहा कि पटना हमसब का शहर है। यह हमारे राज्य की राजधानी है तथा राष्ट्रीय स्तर पर भी इसका महत्वपूर्ण स्थान है। इसे प्रदूषण मुक्त एवं बेहतर रखना हमसब की जिम्मेदारी है। डीएम डॉण् सिंह ने कहा कि जिला सड़क सुरक्षा समिति तथा निजी विद्यालयों के प्रबंधन के साथ नियमित तौर पर बैठक की जाती है। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक यातायात, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदरध्दानापुरए अपर जिला दंडाधिकारी सामान्य, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, निजी विद्यालयों यथा होलीक्रॉस इन्टरनेशनल स्कूल, विद्या निकेतन, सहित अन्य स्कूलों के भी अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment