पटना। बिहार विधान परिषद् के आगामी 201वें सत्र के सुगम एवं सफल संचालन हेतु कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सर्वदलीय बैठक बुलाई।
इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचेतक सत्तारूढ़ दल संजय कुमार सिंह, मुख्य सचेतक सत्तारूढ़ दल दिलीप कुमार जायसवाल, सचेतक सत्तारूढ़ दल रीना देवी एवं अन्य सदस्यों ने भाग लिया। विप सदस्य केदारनाथ पाण्डेय ने सभापति को सदन की कार्रवाई का लाइव ऑनलाइन टेलीकास्ट के लिए धन्यवाद दिया। सदस्य रामचंद्र पूर्वे ने चलते सत्र में वर्ग 5 (शिक्षा विभाग) को रखने का अनुरोध किया। सदस्य प्रो. (डॉ.) राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने पुस्तकालय को और बेहतर बनाने के लिए अपना सुझाव रखा।
सदस्य प्रेम चन्द्र मिश्रा ने प्रश्नों के दूसरे विभाग में हस्तांतरण के विषय पर अपनी बात रखी। इस बैठक में आगामी सत्र के कुशल, सफल एवं सौहार्दपूर्ण संचालन हेतु उपस्थित सभी दल नेताओं द्वारा माननीय कार्यकारी सभापति महोदय को सार्थक सहयोग एवं समर्थन देने की बात कही गई। इस बैठक में बिहार विधान परिषद् सचिवालय के कार्यकारी सचिव बिनोद कुमार, निदेशक कामलेन्दु कुमार सिंह, उप सचिव ज्ञान प्रकाश ने भी भाग लिया।