पटना। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर मुख्यालय निर्माण शाखा ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के शाखा मंत्री अजय मणि तिवारी के नेतृत्व में न्यू पेंशन स्कीम को रद्द कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने तथा पीएफ के ब्याज डर में कटौती को समाप्त करए। ब्याज दर को बढ़ाने की भारत सरकार से मांग के तहत मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण पूर्व मध्य रेल महेन्द्रू घाट पटना के कार्यालय में राष्ट्रब्यापी धरना प्रदर्शन के तहत प्रदर्शन किया गया।
इस जुलूस को शाखा मंत्री अजय मणि तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार पाठक, सुजीत कुमार, सोमप्रकाश सिंह, पुनीत, माधुरी, रूप कुमारी एवम यूनियन के अन्य पदाधिकारियों द्वारा संबोधित किया गया। सभी ने यह मांग किया कि पुरानी पेंशन लागू किया जाय। साथ ही पीएफ के ब्याज में कटौती को समाप्त किया जाय। एक ज्ञापन मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण पूर्व मध्य रेल महेन्द्रूघाट पटना दिनेश कुमार को सौंपा गया।