कपूर खानदान की बहू बनीं आलिया भट्ट, पति रणबीर के साथ शेयर की खास तस्वीरें

बधाई हो! 14 अप्रैल को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट धूमधाम से ब्याह रचा चुके हैं. आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था. दोनों की शादी सम्पन्न हो गई हैं. इस शादी के चर्चे महीनों से हो रहे थे.

आलिया भट्ट अपने क्रश रणबीर कपूर की दुल्हन बन गई हैं. शादी संपन्न होते ही नीतू कपूर ने अपनी प्यारी बहू आलिया की नजर उतारी. अब कपल की वेडिंग फोटोज भी सामने आ गई हैं.

13 अप्रैल को दोनों की मेहंदी सेरेमनी हुई थी और आज शादी के बंधन में बंध गए हैं. शादी में करीना कपूर, करिश्मा कपूर, पूजा भट्ट, आकाश अम्बानी से लेकर कई सेलेब्स ने शिरकत की थी. कपूर और भट्ट परिवार खुशी से झूम रहा है.

न्यूलीमैरिड कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. शादी के बाद कपल मीडिया से रूबरू हुआ और पैपराजी को पोज दिए.

आलिया-रणबीर सब्यासाची के ब्राइड-ग्रूम बने. आलिया ने हैंड हाईड आइवरी ओरगेंजा साड़ी पहनी. जिसमें फाइन टिला वर्क का काम है. Tissue veil पर हाथ से बुनाई की गई. आलिया की ज्वैलरी पर अनकट डायमंड्स और हैंड strung pearls का काम है. रणबीर ने सिल्क शेरवानी पहनी. उन्होंने सिल्क ओरगेंजा साफा, शॉल कैरी किया. कलगी पर अनकट डायमंड, एमराल्ड और पर्ल का काम है. रणबीर ने मल्टीस्ट्रान्ड पर्ल नैकलेस भी कैरी किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *