पटना 19 अप्रैल 2020 : कोरोना महामारी को लेकर देश भर में हुए लॉकडाउन के बीच मुसीबत में पड़े लोगो की सहायता के लिए कई सामाजिक संगठन एवं उसके कार्यकर्ता अपनी जान की परवाह किये बगैर पूरी मुस्तैदी से लगे हुए हैं। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं पाटलिपुत्र वारियर्स से जुड़े संगठन के कार्यकर्ताओं ने असहाय एवं जरूरतमंदों के बीच राशन वितरण का काम जारी रखा।
इसी क्रम में जदयू प्रवक्ता एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, युवा संभाग के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक शंकर की ओर से आयोजित राहत वितरण कार्यक्रम में ज़रूरतमँदों के बीच राशन का वितरण किया।
श्री प्रसाद ने कहा कि संकट के समय जागरूक संगठन के रूप में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के युवा संभाग ने पाटलिपुत्र वॉरियर्स के साथ मिल कर दीघा, राजीव नगर, केशरी नगर, नागेश्वर कॉलोनी आदि क्षेत्रों में लगातार समाज के अंतिम क़तार में खड़े लोगों को राशन किट्स पहुँचाया है।
अभाकाम ( युवा संभाग ) के अध्यक्ष श्री अभिषेक शंकर ने यह संदेश दिया कि जब भी देश और समाज में आपदा या परेशानी का माहौल बनेगा,युवा वर्ग समाज कल्याण हेतु आगे आएंगे और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे ।
इस अवसर पर पाटलिपुत्र वॉरियर्स के कोऑर्डिनेटर सबीऊद्दिन अहमद शिफु एवं प्रवक्ता अतुल आनंद सन्नु ने कहा कि अनेक सामाजिक संगठन वॉरियर्स के साथ जुड़ रहे हैं,जिसके कारण राहत वितरण का दायरा काफ़ी बढ़ा है।
अभाकाम युवा संभाग की ओर से देवाशीष गौतम, राहुल राज, अचला श्रीवास्तव, समीक्षा सिन्हा, सुशांत कुनाल, प्रसून श्रीवास्तव शामिल हुए।