मुंगेर / मूँगेर में इन दिनों सोसल मीडिया पर बड़ी तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे मुख्यमंत्री से सम्मानित हुए एक आम आदमी व्यक्ति का है।
हाथों में ak 47 हथियार के साथ पहाड़ी क्षेत्रों में एसटीएफ के डीएसपी पंकज कुमार के साथ में कॉम्बिंग ओप्रेसन का विडियो तेजी से खूब वाईरल हो रहा है ऐसे में मूँगेर पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा हो रहा है । की एक आम आदमी पुलिस जवानों के साथ कॉम्बिंग करते नजर आ रहा है ? आम आदमी अपने कंधे पर दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार के साथ इस वीडियो में देखा जा रहा है। सूत्रों की माने तो यह धरहरा थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी चंद्र चूर साक्षी है। और यह आदमी पुलिस से ताल मेल रख कर और पुरुस्कृत होने का लाभ लेकर कई तहर की अवैध कारोबार एवम पत्थर उत्खनन भी करवाता है ! कहा जाता है कि ग्रामीणों पर धोस जमाने के लिए पुलिस की जी हुजूरी भी करता है! इस आड़ में अपना गोरख धंदा भी चलता है ! लेकिन सवाल यह खड़ा होता हैं कि पुलिस द्वारा एक आम आदमी के हाथ में हथियार देकर छापेमारी करना,कॉम्बिंग ऑपरेशन में साथ रखना एक चर्चा का विषय बना हुआ है ,जब मीडिया इस बात को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों से पूछा को वो केमरे के सामने कुछ बोलने को तैयार नही हुए । कन्नी काट गए,और यह सवाल का जवाब देना पुलिस अधिकारी के लिए गले की हड्डी बन गई है । और तो और STF के डीएसपी पंकज कुमार ने फेसबुक पर कई तस्वीर अपडेट कर रखी है। सिवील ड्रेस में व्यक्ती उजला टीशर्ट और ब्लु जिंस पहने व्यक्ती कोई पुलिस अधिकारी या पुलिस वाला नही है। इस तरह के वीडियो वायरल होने पर भी अगर प्रशासन कोई एक्शन नहीं लेती है तो ये मनोबल बढ़ाने वाली बात होगी ! जो निकट भविष्य में खतरनाक साबित हो सकता है।सिर्फ़ मुख्यमंत्री से पुरुस्कार प्राप्त करने से ही इनका AK 47 लेकर घूमना क्षम्य है !