बिहार चुनाव में मोदी का भाषण और नीतीश के आश्वासन को आम जनता नकार देगी – एजाज अहमद

पटना 23 अगस्त 2020 : जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के दिए गए वक्तव्य पर कहा, कि उनके इस बयान से यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि, भाजपा का ग्राफ तेजी से गिर रहा है और उसको संभालने के लिए ही जे पी नड्डा ने बिहार चुनाव के संदर्भ में कहा कि, तीनों दलों ने जब भी मिलकर चुनाव लड़ा है कामयाबी मिली है। यह इस बात का स्पष्ट संकेत है कि भाजपा का ग्राफ तेजी से घट रहा है, क्योंकि भाजपा को कभी भी आम जनता के हितों और सेवा के प्रति समर्पण का भाव नहीं रहा है। उसे नौजवानों के रोजगार से मतलब नही है और न ही मजदूरों के पलायन से। हद तो यह है कि कोरोना काल में भी आत्मनिर्भर बिहार की बात करके भाजपा यह सिद्ध करना चाहती है कि वह जनता के प्रति जवाबदेह नहीं है।

देश भर से जिस तरह से बिहार के मजदूर वापस आए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए ना तो भाजपा की ओर से और ना ही जदयू और लोजपा की ओर से कोई प्रयास किया गया। बिहार सरकार के स्तर से सिर्फ कोरा आश्वासन और केंद्र सरकार की ओर से जुमलेबाजी के अलावा कुछ नहीं मिला। देश की जनता के प्रति डबल इंजन की सरकार कभी भी गंभीर नहीं रही है, जिस कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। जहां एक और लोग पैदल आने के कारण काल के गाल में समा गए वहीं भाजपा शासित राज्य गुजरात में मजदूरों को बेरहमी से पुलिस के द्वारा पिटाई की गई, हद तो यह है कि इन मजदूरों के प्रति कहीं भी संवेदना नहीं दिखी।

एजाज ने आगे कहा कि भाजपा ,जदयू और लोजपा चाहे बिहार में नरेंद्र मोदी के काम पर या नीतीश कुमार के नाम पर चुनाव लड़े बिहार की जनता इन्हें सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी हुई है। ये तीनों दल एक दूसरे के साथ नूरा कुश्ती का खेल खेल कर आम जनता को भ्रम में रखकर अपना राजनीतिक हित साधना चाह रही है, जो कभी भी सफल नहीं होगा क्योंकि राज्य की जनता तीनों दलों के चाल-चरित्र-चेहरा को जानती और पहचानती है ।

उन्होंने कहा कि बिहार में जिस तरह से पप्पू यादव ने सेवा और समर्पण के भाव से लोगों के साथ अपनी संवेदना जोड़ी है सारे लोगों का आकर्षण और ध्यान पप्पू यादव के नेतृत्व पर टिका हुआ है और बिहार में विकल्प का संकल्प लेकर के जन अधिकार पार्टी आगे बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *