हल्के बुखार के बाद AIIMS में भर्ती हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को देर रात नई दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है. चार दिन पहले ही उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण को शिकस्त दिया था. एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की अगुवाई में अनुभवी डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है.

बताया जा रहा है कि अमित शाह को देर रात करीब 2 बजे एम्स में भर्ती कराया गया है. उन्हें पुराने प्राइवेट वार्ड में रखा गया है. एम्स  के मुताबिक, उनकी हालत सामान्य और स्थिर है. उन्हें हल्का बुखार और सांस से संबंधित परेशानी बताई जा रही है. इसके बाद ही उन्हें एम्स में एडमिट कराया गया है. इस वजह से एम्स निदेशक डाॅ. रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में उनका इलाज चल रहा है.

गौरतलब है कि 2 अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती देश के गृहमंत्री अमित शाह पिछले सप्ताह 14 अगस्त को ही संक्रमण से मुक्त हुए थे. इसके बाद खुद ट्वीट कर जानकारी दी थी . इसके बाद डॉक्टरों की सलाह के चलते स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे. कल रात उन्हें हल्का बुखार था. इसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है.

 

Related posts

Leave a Comment