आंगनवाड़ी सेविकाओं ने सीडीपीओ कार्यालय के सामने दिया महाधरना

भगवानपुर (बेगूसराय) बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले प्रखंड मुख्यालय स्थित सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष धरना का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड सचिव चमन आरा ने किया। उक्त धरना आयोजन से पूर्व सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने दो मिनट का मौन रख कर शोक व्यक्त की। जिसमें जिला महा सचिव सह राज्य सचिव संगीता झा ने बताया कि राज्य की बैठक से लौटने के क्रम में शहीद हुए सेविका प्रमिला देवी के बताए गए रास्ते पर चलकर ही उनके प्रति हम लोगों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी, एवं घायल सेविकाऐं अस्पताल में इलाजरत के विपत्ति की घड़ी में साथ हैं।

इस दौरान सभी सेविकाओं ने शहीद सेविका के लिए मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। साथ ही उन्होंने बताया कि 17 सूत्री मांगों पर अभी तक बिहार सरकार के द्वारा विचार नहीं किया गया है, इसलिए सरकार के विरुद्ध संकल्प लेने की जरूरत है, धरना प्रदर्शन के लिए सभी सेविका सहायिका एवं अभिभावक एक दूसरे को मैसेज का आदान प्रदान करें। इस दौरान सभी सेविकाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेवाजी की।

उक्त मौके पर संघ के जिला सचिव अंजलि कुमारी, प्रखंड अध्यक्ष मंजू वर्णवाल, अनिता कुमारी, गायत्री कुमारी, मंजू कुमारी, अनिता कुमारी सहित दर्जनों सेविका व सहायिका मौजूद थे।

जिला संवाददाता अभिषेक सिन्हा

Related posts

Leave a Comment