अघोर कामिनी सभागार में शुरू हुआ दस दिवसीय सिल्क बाजार प्रदर्शनी

पटना : ग्रामीण भारत के बुनकरों के लिए के लिए काम करने वाली संस्था सिल्क बाजार ने त्योहारों के आगमन और वेडिंग सीजन की शुरुआत को देखते हुए, वेडिंग समारोह, पारिवारिक आयोजनों आदि विविध कार्यक्रमों के अनुकूल साड़ियों की व्यापक श्रृंखला को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से  पटना में अपना दस दिवसीय सिल्क प्रदर्शनी का आयोजन किया है। इस प्रदर्शनी का आयोजन पटना के अघोर कामिनी सभागार, म्यूजियम के निकट किया गया है जहाँ पटनावासी आसानी से पहुंचकर खरीदारी कर सकते हैं। इस प्रदर्शनी में ग्राहकों को वेडिंग के लिए साड़ियों व ड्रेस के कई स्पेशल वेराइटीज मिल जाएंगे।

 

 

सिल्क बाजार के निदेशक शिव शरण शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया बंधुओं से बात करते हुए बताया कि 18 से 28 मार्च तक आयोजित इस प्रदर्शनी में देशभर के बुनकर शामिल होकर अपनी सिल्क कला का नुमाइश कर रहे हैं। इस प्रदर्शनी में सिल्क साड़ियों कि कई किस्म शामिल हैं जिसे भारत के विभिन्न प्रदेशों के बुनकरों द्वारा तैयार किया गया है। यहाँ ग्राहकों को अलग.अलग राज्यों के प्रसिद्द सिल्क साड़ियों का बेहतरीन संग्रह मिलेगा जिनमें तमिलनाडु से कोयम्बटूर सिल्क, कर्नाटक की संजिवाराम सिल्क, बनारस की बनारसी सिल्क, बिहार की भागलपुरी कॉटन सिल्क, आँध्रप्रदेश की कलमकारी, छत्तीसगढ़ की कोसा सिल्कए महाराष्ट्र की जरी पैठनी सहित यूपी, गुजरात, कश्मीर आदि शामिल हैं।

 

 

वहीं, सिल्क बाजार के अन्य निदेशक विक्की शर्मा ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 25 स्टॉल्स लगाए गए है जहाँ ग्राहक अपने वैवाहिक और त्योहारिक कपड़ों की जमकर खरीददारी कर सकते हैं। उन्होंने कहा की यह प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से रात 8:30 बजे तक ग्राहकों के लिए खुला रहेगा। इस प्रदर्शनी में ग्राहकों के लिए निःशुल्क प्रवेश और निःशुल्क पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। साथ ही ऑनलाइन पेमेंट की सभी सुविधाएं यहाँ मौजूद हैं।

Related posts

Leave a Comment