एजाज अहमद ने जताया तेजस्वी यादव पर भरोसा, राजद में हुए शामिल

पटना 19 अक्टूबर 2020 : बिहार बचाओ मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एजाज अहमद ने रविवार की देर रात तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण कर ली। एजाज ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के हाथों सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि “मैं सामाजिक न्याय और गरीबों की आवाज लालू प्रसाद के विचारों के साथ अपने घर वापसी की है।”

गौरतलब है कि एजाज ने हाल हीं में पप्पू यादव का साथ छोड़ा था। वे जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सहित सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था।

एजाज आगे कहा कि मैं दोबारा अपने घर में वापस आ गया हूं, क्योंकि राजद में जो प्यार और कार्यकर्ताओं के प्रति सम्मान का भाव नेतृत्वकर्ता ने दिया है उससे बिहार में भविष्य की राजनीति को तेजस्वी यादव सोच से और भी मजबूती मिलेगी।
उन्होंने कहा कि आज के युवाओं और समाज के लिए कार्य करने वाले नेता और कार्यकर्ता को इनके नेतृत्व पर विश्वास करके बिहार में मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प को आगे बढ़ाने का कार्य करने के प्रति सजग रहना होगा। साथ ही लालू प्रसाद ने जो सांप्रदायिकता के खिलाफ लोहा लिया है उसे तेजस्वी यादव जी मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं। जिस तरह से तेजस्वी यादव ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह समझौतावादी होते तो कब का बिहार का मुख्यमंत्री बन गए होते।लेकिन वह संकल्प और इच्छाशक्ति के साथ सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ मजबूती से लड़ने के संकल्प को पूरा करेंगे।

इसी भावना के साथ और तेजस्वी प्रसाद यादव के संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए जन अधिकार पार्टी से इस्तीफा देने वाले अकबर अली प्रवेज ने एजाज अहमद के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की ।

इस अवसर पर राजद के प्रदेश कोषाध्यक्ष सह विधान पार्षद सुनील सिंह, राजद के वरिष्ठ नेता विनोद श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *