साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता को अधिवक्ता संघ ने किया सम्मानित

जयनगर(मधुबनी); अधिवक्ता संघ के द्वारा आज शनिवार जयनगर वकालतखाना में साहित्य अकादमी पुरस्कार के लिए चयनित अधिवक्ता डॉ. वीरेंद्र झा को सम्मानित किया गया। मधुबनी जिला के विद्वान अधिवक्ता के रूप में ख्यातिप्राप्त डॉ. वीरेंद्र झा(वीरू बाबू) को वर्ष 2022 के लिए साहित्य अकादमी द्वारा बाल पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। उन्हें आगामी सोमवार 14 नवंबर को भारत की राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में सम्मान समारोह में यह सम्मान प्रदान किया जायेगा।

इसी के अवसर पर उनकी नई रचना बाल साहित्य “संकल्प” का लोकार्पण किया गया। उपन्यास लोकार्पण-सह-सम्मान समारोह में मंचासीन मुख्य अतिथि के रूप मे खजौली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक शामिल हुए, जिनका मिथिला परंपरा अनुसार अधिवक्ता कमलेश ठाकुर स्वागत किया।

साहित्य अकादमी बाल पुरस्कार के लिए चयनित घोषित अधिवक्ता वीरेंद्र झा को अधिवक्ता चंदेश्वर प्रसाद ने, साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता साहित्यकार डाॅ. कमलकान्त झा को अधिवक्ता दिलीप झा ने, मधुबनी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता वासुदेव झा को जयनगर अनुमंडल के वरीय अधिवक्ता दिनेश कुमार ने, जयनगर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता श्याम किशोर सिंह को अधिवक्ता सूर्य नारायण पूर्वे ने, साहित्यकार नारायण यादव को जयनगर अधिवक्ता संघ के कोषाध्यक्ष अधिवक्ता मुकेश कुमार ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन नवारम्भ प्रकाशन के अजीत झा आजाद ने किया, जिन्हें अधिवक्ता संतोष कुमार मंडल ने सम्मानित किया।

साहित्यकार-सह-अधिवक्ता डॉ. वीरेंद्र झा जयनगर प्रखण्ड के दुल्लीपट्टी गांव के रहने वाले हैं और पिछले 35 वर्षों से विधि सेवा से जुड़े हुए हैं। साढ़े तीन दशकों यानि 1987 से वकालत करते हुए भी निरंतर साहित्य साधना में लीन रहे हैं। वे पूर्व में अध्यापन क्षेत्र और पत्रकारिता भी करते रहे हैं।

वे अर्थशास्त्र के सहायक प्राध्यापक के रूप में शिक्षा सेवा किये हैं। 1980 के दशक से लगभग ढ़ाई दशकों तक यानि 2005 तक पत्रकारिता जगत में सक्रिय रहे। वे आर्यावर्त, इंडियन नेशन, प्रभात खबर, पाटलिपुत्र टाइम्स, नवभारत टाइम्स, मिथिला मिहिर समेत कई समाचार पत्र और पत्रिकाओं में कार्य कर चुके हैं। उनके सैकड़ों आलेख प्रकाशित हो चुके हैं।

उनके द्वारा रचित मैथिली भाषा में कथा संग्रह ,उपन्यास और बाल साहित्य के 20 से भी अधिक पुस्तक प्रकाशित हुए हैं जिनमे छः बाल साहित्य भी है और कई पुस्तक अभी भी प्रकाशित होने केलिए प्रिटिंग में है। अधिवक्ता वीरेंद्र झा को भारत सरकार द्वारा बाल साहित्य पुरस्कार के लिए घोषणा से समस्त मिथिला और मैथिली भाषियों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। साथ ही, जयनगर अधिवक्ता संघ के सभी अधिवक्तागण ने भी बाल साहित्य पुरस्कार के लिए बधाई दी है। उनकी आने वाली रचनाओं के लिए शुभकामनाएं व्यक्त किया है।

इस सम्मान समारोह में जयनगर अनुमंडल के अधिवक्ता ब्रह्मनंन्द झा, मिथलेश पासवान, विजयकान्त चौधरी, उमेश पूर्वे, भरत कुमार रजक, राजेश महतो, कुमार राणा प्रताप सिंह, पवित्र नारायण झा, राम शरण साहु, मिथिलेश कुमार, रामशुख नायक, युवा अधिवक्ता राहुल वर्मा कसेरा, सुमन कुमार सिंह, उमेश कुमार सहित दर्जनों साहित्यप्रेमी उपस्थित थे।

सुभाष सिंह यादव की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *