अदिति फिल्म्स क्रियेशन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म “ई रिश्ता जन्म जन्म के” शूटिंग की तैयारियां इन दिनों खूब जोरो से चल रही है।निर्माता मनोज पंडित द्वारा निर्माण की जा रही फिल्म के निर्देशक अजय कुमार है उनसे मिली जानकारी के अनुसार इस फ़िल्म की शूटिंग की पूरी तैयारियां लगभग लगभग पूरी कर ली गई है ।फ़िल्म की शूटिंग की डेट निर्धारित 4 अप्रैल से बाबा गोरखनाथ की धरती गोरखपुर में रखी गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि फ़िल्म की कहानी पूरी तरह सामाजिक और पारिवारिक समावेश की फ़िल्म होगी जिसे हर वर्ग के दर्शको को पसंद आयेगी।कर्ण प्रिय गीत संगीत से भरपूर फ़िल्म के मुख्य भूमिका में भोजपुरिया बाहुवली स्टार प्रिंस सिंह राजपूत, रूपा सिंह, रंजन कुमार, तनुजा राठौर, अमित शुक्ला,सुजान सिंह(दबंग फेम चौबे जी)ब्रजेश त्रिपाठी, स्वीटी सिंह, अनूप लोटा, संजय सिंह व अन्य है।फ़िल्म के स्पेशल एप्रियेन्स में भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी नज़र आयेंगी।फ़िल्म के लेखक विजय साहनी,संगीत साजन कुमार, डीओपी शत्रुघ्न तिवारी, एक्शन प्रदीप खड़का, प्रोडक्शन कंट्रोलर मनोज गुप्ता, लाईन प्रोड्यूसर राम प्रवेश कुमार है।उल्लेखनीय यह है कि निर्माता मनोज पंडित के साथ निर्देशक अजय कुमार की यह दूसरी फिल्म होगी। मनोज कुमार पंडित कहते है कि हमारी पूरी टीम पहले वाली फिल्म के ही टीम है।अभीनेता प्रिंस सिंह राजपूत की तरीफ करते हुए उन्होंने कहा कि प्रिंस जी सही मान्य में मेरे लिए लक्की है।मेरी पहली फ़िल्म”हम यार है तुम्हारे” उनका अभिनय काफी पसंद आया है।वो अपने हर एक एक सीन को बड़ी ही बारीकी पूर्वक निभाते है।जो अन्य एक्टरों के लिए चुनौती पूर्ण होता है ।बरहाल इस फ़िल्म के लिए पूरी यूनिट काफी खुश नजर आ रहे है।
Related posts
-
ग्रामीण कार्य विभाग की 6199 योजनाओं का मुख्यमंत्री ने किया कार्यारंभ एवं उद्घाटन
पटना, 22 नवम्बर 2024 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से ग्रामीण... -
मंडल रेलवे अस्पताल, मालदा टाउन में सफल लेटरजेट प्रक्रिया आयोजित की गई
कोलकाता, 22 नवंबर, 2024:मालदा टाउन के मंडल रेलवे अस्पताल (डीआरएच) में आज (22.11.2024) एक अग्रणी सर्जिकल... -
खेतीबाड़ी कृषि–क्लिनिक योजना अंतर्गत चयनित 40 प्रशिक्षुओं ने विभिन्न रूपरेखा एवं कार्यप्रणाली के बारे में हासिल की विस्तृत जानकारी
पटना:22.11.2024:भारत सरकार के अधीन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र, पटना...