फैशन डिजाइनर दिव्यांशी के कलेक्शन में अदिति बनी विनर ब्राइडल शो की विनर

पटना – फैशन इवेंट्स कम्पनी के इंटरनेशनल ब्राइडल शो में बिहार के बख्तियारपुर जिले की रहने वाली अदिति आर्या बनी विनर। खास बात यह है कि उन्होंने जो ब्राइडल पहन रखा था वह ड्रेस मथुरा ऊ.प्र. की रहने वाली प्रोफेशनल फैशन डिजाइनर दिव्यांशी गर्ग का था। जिनके कलेक्शन्स वाकई काबिले तारीफ़ थे।

यह इंटरनेशनल ब्राइडल शो पटना के यूनिक गार्डन में हुआ जो कि पटना का एक बहुत ही ग्रांड शो माना गया जिसमें विधानसभा के अध्यक्ष  विजय कुमार सिन्हा, पटना मेयर सीता साहू समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस शो में मुख्यतया भारतीय परिधानों को ही दर्शाया गया, जिसमें 15 स्टेट के ब्राइडल कलेक्शन का नज़ारा देखने लायक था, जो कि बिहार में कभी नहीं हुआ था।

शो डायरेक्टर दीपक कुमार ने कहा कि इस शो के लिए उनकी मेहनत रंग लाई व बिहार के लोगों ने शो को काफी पसन्द किया एवं उसमें कुछ महत्वपूर्ण व्यक्तियों की जैसे – मानवाधिकार सेवा संघ के रिपु राज, मगध होटल के संचालक अमित कुमार, मम्मा जी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर केशरी टायगर, डॉ अलोक तिवारी, व अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *