अभिनेत्री काजल राघवानी संग पटनाइट्स ने की जमकर मस्ती, रंग दे डिस्को होली में बरसी रंगों की फुहार,

पटना। 21 मार्च, 2021। सोलबीट एंटरटेनमेंट के बैनर तले रविवार को दानापुर सगुना मोड़ स्थित एक्वा वाटर पार्क में रंग दे डिस्को होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी। इसके पश्चात जैसे ही भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री काजल राघवानी ने स्टेज पर कदम रखा वैसे ही पूरा वातावरण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। काजल राघवानी ने भी पटनावासिओं का अभिनन्दन किया और अपनी धमाकेदार डांस प्रस्तुति देनी शुरू की। अपने पसंदीदा कलाकार को होली के गीतों पर प्रस्तुति करते देख दर्शक भी होली के रंग में रंग गए। इस कार्यक्रम में काजल राघवानी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में मौजूद लोगों का मन मोह लिया। वहीँ बिहार के प्रसिद्ध गायक शिवम सिंह और पंकज देवेन ठाकुर ने भी होली के गानों को गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में बीच – बीच में डांस ग्रुप ने भी होली के गीतों पर अपनी शानदार प्रस्तुती देकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। कार्यक्रम में नृत्य – संगीत का जलवा दिन भर छाया रहा। जबकि बिहार के चर्चित एंकर अमर राज सक्सेना और शैली मिश्रा अपने बेहतरीन प्रदर्शन से दर्शकों को झूमाने में कामयाब रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक व सोलबीट एंटरटेनमेंट की निदेशक सुलक्ष्मी रंजना ने कहा की इस कार्यक्रम का आयोजन पटनावासिओं के होली को यादगार बनाने के लिए किया गया है। हमने लोगों को इस इवेंट के माध्यम से एक दूसरे से मिलाने की भरपूर कोशिश की है। कार्यक्रम को सफल बनाने में रतनेश कुमार, अभिषेक कुमारए शालिनी सिन्हा एवं मॉडल गीताली सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *