पटना : अपने लजीज तथा स्वादिष्ट पिज्जा के लिए मशहूर पिज्जा विंग्स के 3 नए आउटलेट्स का शुभारंभ राजधानी पटना में किया गया। पिज्जा विंग्स के ये तीन नए आउटलेट्स पटना के रामनगरी मोड़, कुर्जी मोड़ तथा पटना सिटी में स्थित हैं। रामनगरी मोड़ स्थित आउटलेट का शुभारंभ अभिनेत्री अक्षरा सिंह, अभिनेता विपिन सिंह तथा पिज्जा विंग्स के सिटी हेड सुमित कौशिक के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शुभारंभ के पश्चात मीडिया से बातें करते हुए अक्षरा सिंह ने पिज्जा विंग्स के संचालक तथा कर्मियों को नए आउटलेट्स के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पटना में पिज्जा विंग्स के आगमन से अब लजीज तथा पौष्टिक पिज्जा का लुत्फ पटनावासी उठा सकेंगे। वहीं अभिनेता विपिन सिंह ने कहा कि आज बिहार तेजी से बदल रहा है और बदलते बिहार के साथ पिज्जा विंग्स जैसे ब्रांड्स की बिहार में मांग बढ़ती जा रही है। पिज्जा विंग्स में उपस्थित विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट पिज्जा इसे औरों से अलग बनाते हैं। वहीं पिज्जा विंग्स के सिटी हेड सुमित कौशिक ने बताया कि पटना में अपने इन 3 नए आउटलेट्स के साथ हम पटनावासियों को इंट्रोडक्टरी ऑफर के रूप में सभी प्रकार के पिज्जा मात्र 199 रुपये में प्रदान कर रहे हैं। साथ ही प्रत्येक मंगलवार तथा गुरुवार को ग्राहकों को हमारे आउटलेट्स में 1 के साथ 1 मुफ्त पिज्जा की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि हमारे इन नए आउटलेट्स में विभिन्न प्रकार के वेजीटेरियन पिज्जा, गौरमेट पिज्जा, चिकन पिज्जा, मटन पिज्जा, चिकन विंग्स, गार्लिक ब्रेड्स, पिज्जा पाई, रोल्स, चिकन स्ट्रिप्स, डेजर्ट्स सहित अन्य व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे। हमारा एकमात्र लक्ष्य हमारे ग्राहकों को स्वादिष्ट तथा पौष्टिक व्यंजन प्रदान करना है। सभी आउटलेट्स सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक ग्राहकों के लिए खुले रहेंगे जबकि होम डिलिवरी की सुविधा रात 1 बजे तक रहेगी। मौके पर आउटलेट के कर्मियों सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Related posts
-
ग्रामीण कार्य विभाग की 6199 योजनाओं का मुख्यमंत्री ने किया कार्यारंभ एवं उद्घाटन
पटना, 22 नवम्बर 2024 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से ग्रामीण... -
मंडल रेलवे अस्पताल, मालदा टाउन में सफल लेटरजेट प्रक्रिया आयोजित की गई
कोलकाता, 22 नवंबर, 2024:मालदा टाउन के मंडल रेलवे अस्पताल (डीआरएच) में आज (22.11.2024) एक अग्रणी सर्जिकल... -
खेतीबाड़ी कृषि–क्लिनिक योजना अंतर्गत चयनित 40 प्रशिक्षुओं ने विभिन्न रूपरेखा एवं कार्यप्रणाली के बारे में हासिल की विस्तृत जानकारी
पटना:22.11.2024:भारत सरकार के अधीन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र, पटना...